Jhunjhunu News: राज्य सरकार के निर्देशों पर पूरे प्रदेश में चल रहे अ​वैध खनन और खनन माफियाओं के विरूद्ध अभियान के बाद झुंझुनूं के खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. लगातार कार्रवाई के कारण लगातार ना केवल मुकदमे दर्ज किए जा रहे है. बल्कि लाखों की वसूली और करोड़ों की वसूली के नोटिस भी जारी करने के कारण नियम विरूद्ध खनन कार्य में लगे लोगों की रातों की नींद उड़ी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 वसूली के नोटिस भी जारी
झुंझुनूं खान विभाग के खनिज अभियंता धर्मसिंह मीणा ने बताया कि अब खान विभाग ने 36 प्रकरण बनाकर 18 लाख रूपए से ज्यादा की राशि वसूल कर ली है. वहीं निर्धारित सीमा से अधिक क्षेत्र में खनन करने वाले पट्टा धारकों को नोटिस जारी कर उनसे भी करोड़ों रूपए की पेनेल्टी वसूली जाएगी. इसके अलावा परिवहन विभाग भी नियम विरूद्ध अवैध खनन सामग्री के परिवहन पर नियमों का उल्लंघन करने पर अब तक 45 चालान काटकर 19 लाख रूपए से ज्यादा की वसूली कर चुका है. 



खनन को लेकर कार्रवाई 
पुलिस में भी मामले लगातार दर्ज किए जा रहे है. उन्होंने बताया कि खान विभाग भंडारण, निर्गमन और खनन को लेकर कार्रवाई कर रहा है. अलग—अलग टीमें योजना बनाकर कार्रवाई कर रही है. जिससे अवैध खनन से जुड़े लोगों में अफरा तफरी मची हुई है. उन्होंने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा और झुंझुनूं जिले में अवैध खनन को शून्य करके ही दम लेंगे.


आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन  ने खनन माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, तो वहीं आज झुंझुनूं खान विभाग ने बताया कि खान विभाग ने 36 प्रकरण बनाकर 18 लाख रूपए से ज्यादा की राशि वसूल कर ली है. और तो और कार्रवाई के कारण पूरे प्रदेश में खनन विभाग के माफियों में हड़कंप मच गया है.


यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने किया बगरू दौरा,बैरवा समाज के सम्मान समारोह में की शिरकत