Jhunjhunu News: झुंझुनूं के शहीद मनोज कुमार की पार्थिव देह पहुंची पचेरी, सम्मान में 4KM तक निकली तिरंगा यात्रा
Jhunjhunu News: राजस्थान में जितनी कड़ाके की ठंड है, उतना ही शहीद के सम्मान के लिए लोगों में जजबा है. वीर सपूप और अपने लाल की एक झलक पानें के लिए लोग कंबल ओढ़कर आर्मी ट्रक के पास खड़े हुए हैं. माजरी गांव के जवान मनोज कुमार की पार्थिव रात में यहां पहुंची थी.
Jhunjhunu News: सिक्किम के जेमा में आर्मी ट्रक हादसे में झुंझुनूं के बुहाना उपखंड के माजरी गांव के जवान मनोज कुमार की पार्थिव देह रात करीब 2 बजे पचेरी कला पहुंची. पचेरी कला के थाना परिसर में शहीद मनोज कुमार की पार्थिव देह को रखा गया. पचेरी के थाना परिसर से सुबह करीब साढ़े दस बजे शहीद मनोज कुमार की पार्थिव देह तिरंगा यात्रा के साथ उनके पैतृक गांव माजरी पहुंची. इस दौरान बेटे की शहादत से घर-परिवार वालों का बुरा हाल है, रो-रोकर आंखें पथरा गई हैं,
माजरी पहुंचने पर समाजिक रस्मों रिवाजों के बाद गांव में बनाए गए अंत्येष्टि स्थल पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद मनोज कुमार को अंतिम विदाई दी जाएगी. पचेरी के थाना परिसर में आसपास के गांव के लोगों का तिरंगा रैली में शामिल होने के लिए पहुंचने का सिलसिला जारी है.
सरपंच जसवंत यादव ने बताया कि करीब 4 किलोमीटर लंबी तिरंगा रैली शहीद के सम्मान में निकाली जाएगी. तिरंगा रैली के साथ थाना परिसर से शहीद की पार्थिव देह माजरी गांव ले जाया जाएगा. जहां पर पूरे सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी.
Reporter- Sandeep Kedia
ये भी पढ़ें- फतेहपुर के साथ पूरे राजस्थान में सर्दी का प्रहार! 0.4 डिग्री पहुंचा पारा