नवलगढ़: बारात से लौट रही गाड़ी ने पहले पंजाब की कार को मारी टक्कर, फिर पलटी, आधा दर्जन घायल
Nawalgarh, Jhunjhunu News: झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ से घोड़ीवारा जाने वाले बाइपास रोड पर बारात से लौट रही गाड़ी ने पंजाब की कार को टक्कर मारी और इसके बाद आगे जाकर पलट गई.
Nawalgarh, Jhunjhunu News: झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ से घोड़ीवारा जाने वाले बाइपास रोड पर बीती रात सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इस बारात में बच्चे भी शामिल थे. झुंझुनूं के अणगासर रोड से एक बारात सीकर गई थी. वापस लौटते वक्त बारात में शामिल एक दर्जन से अधिक बच्चे एक ही गाड़ी में वापस झुंझुनूं लौट रहे थे.
इसी दरमियान पंजाब की एक गाड़ी होटल से सड़क पर आई तो सबसे पहले बारात में गई कार ने इस पंजाब की गाड़ी को टक्कर मारी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार दो-तीन लोगों को चोटें आई और इसके बाद आगे जाकर गाड़ी पलट गई. इसमें नरहड़ निवासी कार चालक आरिफ को चोट आई. इसके अलावा दो-तीन बच्चों को भी मामूली चोट आई.
हादसे के बाद सभी बच्चे घबरा गए और इनमें से एक-दो ने तो रोना भी शुरू कर दिया, लेकिन मौके पर लोगों ने सभी बच्चों को समझाया और उनके साथ आ रही बारात की दूसरी गाड़ियों के चालकों को फोन कर मौके पर बुलाया और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
यह भी पढ़ें - 50,000 रुपये जमा कराओ तो अभिरक्षा के मामले में मां को देंगे नोटिस: राजस्थान हाईकोर्ट
हादसे के बाद मौके पर काफी देर तक जाम लग गया, लोगों ने ही जाम खुलवाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बारात से लौट रही गाड़ी में तेज आवाज में गाने चल रहे थे और सभी बच्चे गानों की मस्ती में मस्त थे. गाड़ी चालक ने लापरवाही से चलाते हुए पहले एक गाड़ी को टक्कर मारी और इसके बाद उसकी भी गाड़ी पलट गई.
Reporter: Sandeep Kedia
खबरें और भी हैं...
बस 10 दिन का इंतजार फिर पश्चिमी राजस्थान के किसानों के मोबाइल पर जा आएगी पानी की जानकारी
श्याम बाबा को हैप्पी बर्थडे बोलने पहुंचे लाखों भक्त, 56 भोग और 151 किलो केक का लगा भोग
Chanakya Niti : जिंदगी में स्त्री हो या पुरुष ये गलत काम किया तो बर्बादी निश्चित