Jhunjhunu: देशभर में आजादी का बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया.आजादी के इस महापर्व पर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की गौरव गाथा का भी गुणगान हुआ. मगर झुंझुनूं के बुहाना थाना इलाके के बड़बर गांव में आजादी के इस पर्व पर असामाजिक तत्वों ने शहीद प्रतिमा को खंडित कर दिया . शहीद प्रतिमा के खण्डित करने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असामाजिक तत्त्वों ने किया शहीद की मूर्ति को खंडित


जानकारी के अनुसार बुहाना थाना इलाके के बड़बर गांव में बस स्टेण्ड स्थित शहीद नरेंद्र सिंह तंवर की प्रतिमा को बीती रात को असामाजिक तत्वों  ने खंडित कर दिया. शहीद नरेंद्र सिंह तंवर का छोटा भाई मंजीत तंवर सुबह स्मारक पर साफ सफाई के लिए गया तो शहीद की प्रतिमा खंडित की हुई थी. शहीद की प्रतिमा का एक हाथ और राइफल टूटी हुई थी.



इसके बाद शहीद के भाई मंजीत ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शहीद की प्रतिमा को खंडित करने के मामले को लेकर पुलिस को अवगत करवाया . सूचना के बाद बुहाना थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस कृष्णराज जांगिड़ सीआई चौथमल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर ग्रामीणों से इसको लेकर जानकारी ली.


ग्रामीणों ने बताया कि तीन रोज पहले भी शहीद प्रतिमा को खंडित करने का प्रयास किया गया था. ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने प्रतिमा खंडित करने वाले की तलाश शुरू कर दी है .ग्रामीणों में शहीद की प्रतिमा को खंडित करने को लेकर रोष है .ग्रामीणों ने जल्द असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की है.


ये भी पढ़ें-


गहलोत सरकार के वो 7 फैसले जो सत्ता में दोबारा उन्हें लाकर बदल सकते हैं चुनावी समीकरण


1 चम्मच अश्वगंधा के साथ इस चीज का करें सेवन, बढ़ेगी सेक्स पावर


विटामिन P से होगा कैंसर के सेल्स का विकास बंद, इन चीजों को करें डाइट में शामिल