Jhunjhunu News:ढाणा गांव की अंबेडकर कॉलोनी में पानी की किल्लत, जलदाय विभाग लापरवाह
Jhunjhunu News: जब इंसान को जल ही न मिले तो इंसान इस तपती गर्मी में कैसे रह पाएगा. ऐसा ही मामला झुंझुनूं के सिंघाना के समीप ढाणा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 4 की अंबेडकर कॉलोनी में पिछले 15 दिन से पानी की किल्लत मची हुई है. जलदाय विभाग का बहुत बड़ी लीपरवाही सामने आई है.
Jhunjhunu News: झुंझुनूं के सिंघाना के समीप ढाणा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 4 की अंबेडकर कॉलोनी में पिछले 15 दिन से पानी की किल्लत मची हुई है. महिलाएं पानी के लिए दर-दर भटक रही है. कॉलोनी की एकमात्र बोरवेल की मोटर 15 दिन पहले खराब हो गई थी. उसको ठीक करवाने के लिए कॉलोनी वासी बार-बार जलदाय विभाग ( jhunjhunu water department ) को शिकायत भी कर चुके हैं. लेकिन जलदाय विभाग लापरवाही बरते हुए मोटर को अभी तक चालू नहीं किया है. सिर्फ दिखावे के लिए पाइप बाहर निकाल कर छोड़ रखे हैं.
500 रूपए में टैंकर से पानी मंगवाने में असमर्थ
पानी की किल्लत से परेशान कॉलोनी के निवासियों ने जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि पूरे मौहल्ले में अनुसूचित जाति के मजदूर वर्ग के परिवार रहते हैं. 500 रूपए में टैंकर से पानी मंगवाना इनके बस की बात नहीं है. इसलिए पानी के लिए पूरे दिन महिला व पुरुष परेशान रहते हैं. दूर-दूर से इनको पानी का जुगाड़ करके लाना पड़ रहा है. स्थानीय महिलाओं का कहना है बार-बार पानी की कमी हो रही है. लेकिन नेता अभी तक कोई समाधान नहीं कर रहे हैं. वोट लेने के लिए तो आ जाते हैं. जब समस्या की बात आती है तो कन्नी काटने लग जाते हैं.
दो दिन में 2 दिन में मोटर को चालू नहीं किया तो देंगे धरणा
कॉलोनी के निवासियों ने कहा की इस बार की चुनावों में ऐसे नेताओं को कॉलोनी में नहीं घुसने देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 2 दिन में मोटर को चालू नहीं किया तो जलदाय विभाग ऑफिस के आगे धरना दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- 'चिरंजीवी' से मिलेगी झुंझुनू के बबलू को संजीवनी, मौत से बचेगा जीवन
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर बजरंग सैनी, नरेशकुमार, रामसिंह फौजी, ठेकेदार जुगनू, विशाल, लख्मीचंद, छाजूराम, रणबीर पूनियां, जयसिंह सहित अनेक महिला-पुरुष मौजूद रहें.
यह भी पढ़ें- झुंझुनूं जिला 2025 तक टीबी मुक्त होगा ! अब रोगियों को मिलेगी और भी सुविधा