Jhunjhunu news: 50 यूनिट से कम उपयोग पर भी आए बिजली के बिल
Jhunjhunu news: राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को 50 यूनिट से कम प्रतिमाह खर्च करने पर भी बिजली के बिल भेजे गए हैं. जबकि पहले सरकार की ओर से 50 यूनिट प्रतिमाह उपयोग करने पर बिल शून्य आ रहे थे. अब उपभोक्ता बिलों को लेकर कार्यालयों में चक्कर लगा रहे हैं.
Jhunjhunu news: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में जून माह में आए बिजली के बिलों ने महंगाई राहत कैंपों में रजिस्ट्रेशन के बाद घरेलू उपभोक्ताओं को झटका दिया हैं. बिजली बिलों में गड़बड़ी के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. मुख्यमंत्री की घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 100 यूनिट बिजली निशुल्क देने की घोषणा के बावजूद इस बार आए बिजली के बिलों ने घरेलू उपभोक्ताओं को झटका दिया है.
उपभोक्ताओं को 50 यूनिट से कम प्रतिमाह खर्च करने पर भी इस बार बिजली के बिल भेजे गए हैं. जबकि पहले सरकार की ओर से 50 यूनिट प्रतिमाह उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के बिल शून्य आ रहे थे. अब घरेलू उपभोक्ता बिलों को लेकर निगम के कार्यालयों में चक्कर लगा रहे हैं. विभाग की ओर से उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है. भड़ौंदा खुर्द के बिजली उपभोक्ता भरत कुमार ने बताया कि पहले 50 यूनिट पर शून्य बिल आ रहा था.
यह भी पढ़ें- विजय थलापति और संजय दत्त की 'Leo' का फर्स्ट लुक जारी, पोस्टर देख रोमांचित हुए फैंस
मगर इस बार 50 यूनिट से कम आने के बावजूद बिल आया हैं. इस्लामपुर के उपभोक्ता हरनाथ सिंह ने बताया कि इस बार बिजली के बिलों में रजिस्ट्रेशन के बावजूद गड़बड़ी हुई है. उन्हें निगम द्वारा 56 यूनिट के उपभोग पर भी बिल भेजा गया है. जबकि मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली फ्री है. अधीक्षण अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में 100 यूनिट फ्री का प्रावधान 1 मई से लागू हुआ है. इस बार बिलों में त्रुटि सामने आई है. डिस्कॉम के द्वारा शिविर का आयोजन कर विद्युत बिलों को दुरस्त करवाया जाएगा.