Jhunjhunu: सीवरेज का बदबूदार पानी सड़क पर जमा होने के कारण आसपास के दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.दुकानदारों ने बताया कि रास्ते में पानी जमा होने के कारण पानी से आ रही बदबू के चलते दुकानों में बैठना दुबर हो गया है.सड़क पर पानी जमा होने से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार के कारण गंदा पानी उनकी दुकानों में आ रहा हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सड़क पर पानी जमा होने से पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया हैं.समस्या को लेकर नगर पालिका के अधिकारियों को अवगत करवाया गया मगर नगरपालिका की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई.


आज आक्रोशित व्यापारियों ने ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचकर लाइन को बंद करवाया.व्यापारियों ने ट्रीटमेंट प्लांट के अधिकारियों को चेताया की जल्द ही सीवरेज लाइन को ठीक नहीं किया गया तो रास्ता जाम जैसा कदम व्यापारियों द्वारा उठाया जाएगा.सीवरेज प्लांट के अधिकारियों ने 3 दिन में लाइन को दुरुस्त करवाने का आश्वासन दिया.


ये भी पढ़ें- पीएम मोदी आ रहे हैं बीकानेर, 8 जुलाई को एक साथ देंगे ये बड़ी खुशखबरी