Jhunjhunu news: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के खेतड़ी के बालिका स्कूल में दस दिन पूर्व हुई चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है. सीआई आशाराम गुर्जर ने बताया कि राजकीय बालिका स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू देवी की ओर से 14 अक्टूबर को रिपोर्ट देकर अवगत करवाया की स्कूल में अज्ञात चोरों द्वारा वारदात को अंजाम देकर स्कूल से पानी की मोटर, कंप्यूटर, दूध के पैकेट सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया. पुलिस की ओर से गठित टीम ने बालिका स्कूल के आस—पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध युवकों को चिह्नित कर उनकी निगरानी रखी गई. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बालिका स्कूल में वारदात करने के आरोपी खेतड़ी कस्बे में घूम रहे हैं. 


यह भी पढ़े- गोविंद डोटासरा के समर्थन में आए सचिन पायलट, कहा- कांग्रेस के नेताओं को डरा नहीं सकते


जिस पर पुलिस ने कस्बे में दबिश देकर वार्ड 11 निवासी महेंद्र कुमार, हरिश, रफीक को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने बालिका स्कूल में की गई चोरी की वारदात को कबूल कर लिया. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर स्कूल से चुराए गए सामान को भी बरामद किया है. थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.


यह भी पढ़े-  कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, बामनिया को मिला पांचवी बार मौका कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, बामनिया को मिला पांचवी बार मौका