Rajasthan News: झुंझुनूं के नवलगढ़ नगर पालिका के सभागार में बोर्ड की साधारण सभा की बैठक हुई, जिसमें प्रस्तावित वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट रखा गया. ईओ अनिल कुमार ने 114 करोड़ 2 लाख 18 हजार रुपए का प्रस्तावित बजट सदन में रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन शोयब खत्री ने की. इस मौके पर कई पार्षदों ने उनके वार्डों में काम होने की शिकायत की, तो कई पार्षदों ने सीवरेज और ड्रेनेज के कारण तोड़ी गई सड़कों को फिर से बनाने को लेकर आवाज उठाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्रेनेज का काम भी पूरी तरह से बंद
ईओ अनिल कुमार ने बताया कि ड्रेनेज और सीवरेज के कारण जिन वार्डों में विकास कार्य न होने की बात सामने आई है, वो एईएन और जेईएन को भेजकर चेक करवाएंगे और सभी वार्डों में विकास कार्य करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे. वहीं, चेयरमैन शोएब खत्री ने बताया कि नई सरकार आने के बाद कस्बे के विकास कार्य ठप पड़े है. सरकार की ओर से भेजे जाने वाली बजट राशि अटकी हुई है, जिसके चलते विकास कार्य नहीं हो पा रहे है. वहीं, ड्रेनेज का काम भी पूरी तरह से बंद हो गया है. 


कई बार सरकार को लिखा पत्र, लेकिन नहीं मिला कोई जवाब
नवलगढ़ चेयरमैन शोएब खत्री ने कहा कि ठेकेदार कंपनी को बार-बार कहने के बाद भी काम शुरू नहीं हो रहा है. बारिश का मौसम आने वाला है. ऐसे में यदि ड्रेनेज का काम पूरा नहीं होता है, तो कस्बे के लोगों को काफी परेशानी होगी. उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक समेत सरकार को भी कई बार पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन कहीं से कोई भी जवाब नहीं आ रहा है. उनका कहना है कि नगर पालिका में बजट नील बराबर आ रहा है. 2023 का भी बजट अभी तक नहीं आया है. मैं आशा करता हूं कि बजट आए और लोगों का विकास कार्य हो. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: झुंझुनूं में भगौड़े अपराधी की औकात अब अठन्नी! एसपी देवेन्द्र विश्नोई