Rajasthan News: झुंझुनूं में भगौड़े अपराधी की औकात अब अठन्नी! एसपी देवेन्द्र विश्नोई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2109423

Rajasthan News: झुंझुनूं में भगौड़े अपराधी की औकात अब अठन्नी! एसपी देवेन्द्र विश्नोई

Rajasthan News: झुंझुनूं में अब अपराधियों की औकात 50 पैसे जीतनी हो गई है. यह हम नहीं बल्कि एसपी देवेंद्र विश्नोई का कहना है. उन्होंने एक फरार चल रहे आरोपी पर 50 पैसे का इनाम घोषित किया है. उनका कहना है कि इस इनाम राशि से पुलिस आरोपियों को उनकी औकात बताना चाह रही है. 

Rajasthan News: झुंझुनूं में भगौड़े अपराधी की औकात अब अठन्नी! एसपी देवेन्द्र विश्नोई

Jhunjhunu News: अरे ओ सांभा! सरकार हम पर कितना इनाम रखे है. सरदार पूरे 50 हजार. इस डायलॉग को आपने खूब सुना होगा. इस डायलॉग के जरिए शोले फिल्म का विलेन गब्बर सिंह यह बताना चाह रहा है कि सरकार उसे कितना खूंखार अपराधी मानती है. यह डायलॉग या फिर इस डायलॉग के शब्द अब अपराधियों के जेहन में ना हो. इसे निकालने के लिए झुंझुनूं एसपी देवेंद्र विश्नोई ने असल में अपराधियों को उनकी औकात दिखाने का काम किया है. जी, हां झुंझुनूं एसपी देवेंद्र विश्नोई ने आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे योगेश उर्फ योगी पर महज 50 पैसे का इनाम रखा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. 

आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे आरोपी पर इनाम घोषित
योगेश उर्फ योगी सिंघाना थाना का हिस्ट्रीशीटर भी है जो इलाके में सक्रिय जेएम ग्रुप के सरगना जयवीर के लिए काम करता है. एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि अक्सर देखने में आया है कि इनाम घोषित करने के बाद आमजन आरोपियों को पकड़वाने में इतनी मदद नहीं कर पाते, लेकिन इनाम की राशि को बदमाश अपने महिमा मंडन और रौब के साथ जोड़ लेते है. उन्होंने कहा कि इन आरोपियों का महिमा मंडन रुके और समाज में बदमाशों को लेकर एक अच्छा संदेश ​जाए. इसलिए यह 50 पैसे का इनाम घोषित किया है.  

फरवरी 2023 से योगी की तलाश में जुटी पुलिस 
एसपी देवेंद्र विश्नोई ने कहा कि कानून की नजर में, तो अपराधी वैसे भी जीरो ही है. इसलिए यह ईनाम घोषित किया गया है. आपको बता दें कि करीब साल भर पहले फरवरी 2023 में डीएसटी टीम ने सिंघाना पुलिस की मदद से जयवीर गैंग के दो गूर्गों को अवैध हथियारों के साथ अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया था. इस मामले में सामने आया था कि दोनों को ही हथियार उपलब्ध करवाने वाला सिंघाना थाने का हिस्ट्रीशीटर सिलारपुरी निवासी योगेश उर्फ योगी था. तभी से पुलिस योगेश उर्फ योगी की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें- गहलोत और डोटासरा का BJP पर हमला, बोले- आज चौधरी चरण सिंह होते तो भारत रत्न लोटा देते

Trending news