Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ बनाई गई. 26 जुलाई को पूरा देश कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाया. इसी क्रम में अपनी शौर्यता के लिए पहचाने जाने वाले झुंझुनूं जिले में भी कई कार्यक्रम हुए. झुंझुनूं जिला प्रशासन और जिला सैनिक अधिकारी कार्यालय द्वारा भी शहीद स्मारक में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



यह भी पढ़ें- भारतीय सनातन संस्कृति से प्रभावित होकर अमेरिका से भारत आई विदेशी महिला के साथ वकील..


उन्होंने कहा कि झुंझुनूं की शौर्यता को शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. लेकिन यहां के जवान ना केवल झुंझुनूं जिले के बल्कि पूरे देश के युवाओं को प्रेरणा देते हैं. इस मौके पर शहीद स्मारक को भी फूलों से सजाया गया है.