Jhunjhunu News: पुलिस ने इनामी बदमाश अनिल कुमार को किया गिरफ्तार
Jhunjhunu News: झुंझुनूं की गोठड़ा थाना पुलिस ने 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगने के मामलें में 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.
Jhunjhunu News: झुंझुनूं की गोठड़ा थाना पुलिस ने 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगने के मामलें में 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पांच हजार के इनामी बदमाश टोडपुरा निवासी अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है.
गोठड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की खेदड़ों की ढाणी निवासी नरेश कुमार ने गोठड़ा थाने में मामला दर्ज कराया था, कि 19 अगस्त की रात करीब 10.30 बजे उदयपुरवाटी घुमचक्कर पर गांव जाने के लिए खड़ा था. इतने में अचानक बिना नंबर की एक सफेद कैंपर गाडी आई.
जिसमें अनिल धींवा निवासी टोडपुरा व मोहित राजपूत निवासी चिराना व पांच सात अन्य युवक थे. अनिल धींवा व मोहित ने गाड़ी मे बैठा लिया तथा बाद मे टोडपुरा की सुनसान जगह में ले जाकर 50 हजार रुपए मांगे. मना करने पर इन लोगों ने लोहे के पाइप व सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
बेहोश होने पर मुझे मरा हुआ समझकर उदयपुरवाटी से सीकर जाने वाली रोड पर एक होटल के सामने पटक कर भाग गए. इस मामले में पुलिस टीम गठित की। पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. एसपी ने आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. मुखबिर की इतला पर पुलिस ने अनिल धींवा को दस्तयाब कर बाद पूछताछ बाद गिरफ्तार किया गया. अनिल धीवां के विरुद्ध पूर्व में भी फायरिंग करने तथा शराब ठेका पर तोड़फोड़ करने तथा जानलेवा हमला करने समेत अन्य एव धाराओं में पांच मामले दर्ज है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!