Jhunjhunu News: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की ओर से उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने और इस घटना का राहुल गांधी द्वारा वीडियो बनाने का आक्रोश झुंझुनूं में देखा जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ झुंझुनूं के ही किठाना गांव के रहने वाले है, इसलिए झुंझुनूं के लोगों ने ना केवल इस एक उप राष्ट्रपति, बल्कि झुंझुनूं और किसान के बेटे का अपमान बताया है.


भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष अहलावत ने इसे किसान पुत्र और झुंझुनूं का अपमान बताते हुए कहा कि​ जब से जगदीप धनखड़ उप राष्ट्रपति बने है. तब से ही कांग्रेस और विपक्षी दलों को एक किसान का संवैधानिक पद पर बैठना नहीं रास आ रहा है, लेकिन विपक्ष इतने निचले स्तर पर उतर जाएगा. यह किसी ने नहीं सोचा था.


ये भी पढ़ें- Jaipur News: उपराष्ट्रपति के अपमान के विरोध में वकीलों ने जलाया राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी का पुतला


इसका निंदा आज अकेले कोई पार्टी और नेता नहीं, बल्कि पूरा देश कर रहा है. इधर, भाजपा नेता विश्वंभर पूनियां ने कहा कि सर्व समाज के आह्वान पर कल, यानि कि गुरूवार को जिला मुख्यालय पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया जाएगा. साथ ही विपक्ष का पुतला फूंका जाएगा.