Jhunjhunu News: भांजे की शादी में नाचते-नाचते मामा अचानक नीचे गिरे और उनकी मौत हो गई. परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. घटना का वीडियो अब सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामला झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ उपखंड के लोछवा की ढाणी का है, जहां में शादी का जश्न मातम में बदल गया. कमलेश ढाका परिवार के सदस्यों के साथ 20 अप्रेल को भांजे की शादी में भात भरने के लिए लोछवा की ढाणी गए थे. भात भर दिया था. 



भात भरने के बाद कमलेश चाक-पूजन के दौरान सिर पर मटकी रखकर मस्ती से नाच रहे थे. इसी दौरान उनको हार्ट अटैक आ गया और कमलेश नीचे गिर गया. इसके बाद तुरंत कमलेश को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने इसे कार्डियक अरेस्ट से मौत होना बताया है. शादी में भात भरने आए मामा की अचानक मौत के बाद शादी की खुशियां गम में बदल गई. पूरे घर में मातम छा गया. 


मामा के अंतिम संस्कार के बाद भांजे की शादी की रस्म पूरी की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


पढ़ें झुंझुनूं की एक और खबर
Jhunjhunu News: कोलसिया गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर लगा हत्या का आरोप

झुंझुनूं के नवलगढ़ थाना इलाके के कोलसिया गांव में एक विवाहिता ने फंदे से झूलकर जान दे दी. परिजनों ने बताया कि सुबह विवाहिता कमरे में फांसी के फंदे पर झूलती मिली. सूचना पर पहुंची नवलगढ़ थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद पीहर पक्ष को सूचना दी गई. इस बारे में अमित कुमार निवासी बीदासर ने विवाहिता के पति कोलसिया निवासी कुलदीप व ससुर प्रेमचंद के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया. 



दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित 
अमित की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार, उसकी बहन सुनीता की शादी 10 मई 2023 को कोलसिया के कुलदीप के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे. पति कुलदीप व ससुर प्रेमचंद आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे. 17 अप्रैल को वह ताऊ के गृह प्रवेश में शामिल होने आई थीं, तब उसने सारी बातें परिवारजनों को बताई. इस पर उसे समझाया और उसके ससुराल वालों से बातचीत करने की बात कही. 18 अप्रैल दोपहर को वह स्कूटी लेकर कोलसिया चली गई. इसके बाद सुबह कुलदीप का फोन आया था कि सुनीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.