अपने ही बेटे का शव नहीं ले रहे थे परिजन, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी प्रदर्शन में शामिल
Crime News: राजस्थान के झुंझुनू में मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामले ने तूल पकड़ लिया है. रविवार रात को भारी पुलिस जाप्ते के बीच मृतक जाहिद का शव लेकर पुलिस पहुंची, लेकिन डूंडलोद की पूरानी रोड पर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
Jhunjhunu News: मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामले ने तूल पकड़ लिया है. रविवार रात को भारी पुलिस जाप्ते के बीच मृतक जाहिद का शव लेकर पुलिस पहुंची, लेकिन डूंडलोद की पूरानी रोड पर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नहीं लेने की बात पर अड़ गए.
राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मृतक के परिजनों को डरा-धमकाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया है, मृतक के परिजन मुकदमा दर्ज कराने के लिए नवलगढ़ और मुकुंदगढ़ पुलिस थाने के बीच चक्कर काटते रहे. एसपी की दखल के बाद मुकदमा दर्ज किया गया. मारपीट के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस दौरान डीएसपी राजवीरसिंह ने राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने वार्ता की और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, लेकिन गुढ़ा और परिजन नहीं माने. इसके बाद मृतक का शव राजकीय अस्पताल में रखवा दिया. ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस थाना मुकुंदगढ़ के घेराव की चेतावनी दी है. रात डेढ़ बजे तक ग्रामीण सड़क पर ही डटे. इस दौरान डूंडलोद की पुरानी रोड को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. इस दौरान एसडीएम जयसिंह सहित कई थानों का पुलिस जाब्ता तैनात था.
गौरतलब है कि मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र की धोबी की ढाणी तन बलरिया निवासी तौफीक ने 25 अक्टूबर को रिपोर्ट में बताया कि 21 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे उसके छोटे भाई जाहिद (22) को थाना क्षेत्र निवासी कुछ लोग कैंपर गाड़ी में बहला फुसलाकर ले गए. इसके बाद रात 12 बजे हमारे पिता जमील के पास फोन आया और लोकेशन बताकर कहा कि बेटे को यहां आकर ले जाओ.
इसके बाद पिता मौके पर पहुंचे तो कैंपर गाड़ी में तीन लोग थे. जिसमें से दो लोगों को पिता जानते थे. इस दौरान आरोपियों ने उसे भाई को मरा समझकर गाड़ी से पटक दिया और मौके से फरार हो गए. इसके बाद घायल जाहिद को नवलगढ़ के अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से उसे गंभीर हालत में सीकर और फिर उसके बाद जयपुर रेफर कर दिया. जहां पर एसएमएस में इलाज के दौरान मौत हो गई.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!