Rajasthan News: झुंझुनूं जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक कार से खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो नवलगढ़ के घूम चक्कर इलाके का है. युवाओं द्वारा आए दिन इस तरह से किए जा रहे स्टंटबाजी के चलते कई हादसे देखने को मिलते हैं. इसके बावजूद इस तरह की घटना सामने आना सोचने का विषय है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वीडियो में दिखाए गए स्टंट खतरनाक
वायरल वीडियो में युवक तेज गति से चलती कार में स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उनकी लापरवाही से सड़क पर अन्य राहगीरों के लिए बड़ा खतरा पैदा होता नजर आ रहा है. वीडियो में दिखाए गए स्टंट न केवल गैरकानूनी हैं, बल्कि किसी बड़े हादसे का कारण भी बन सकते थे. हालांकि, जी न्यूज़ राजस्थान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 



ये भी पढ़ें-  Weather Update: राजस्थान में उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन! 5.5 डिग्री तक लुढ़का पारा



इस तरह के स्टंट्स पर नाराजगी जता रहे हैं स्थानीय लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर स्थानीय लोग इस तरह के स्टंट्स पर नाराजगी जता रहे हैं और युवाओं को ऐसी हरकतों से बचने की अपील कर रहे हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है. स्टंट करने वाले युवकों की पहचान के प्रयास जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.



ये भी पढ़ें-  उपचुनाव में भजनलाल शर्मा बने गेमचेंजर! इस फॉर्मूले से बीजेपी ने लगाई जीत की हैट्रिक 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!