Jhunjhunu/Surajgarh MLA Subhash Poonia: झुंझुनूं के सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने बड़ा हमला बोला है, बैठक में विधायक पूनियां गुस्से में नजर आए और कहा कि सूरजगढ़ विधानसभा का एक पूर्व जनप्रतिनिधि जो आज के दिन ना तो पंच है,ना सरपंच है और ना ही प्रधान या फिर किसी अन्य निर्वाचित पद पर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विशेषाधिकार का हनन 


फिर भी वह अपनी जेब में कैंची और फीते रखता है. विकास कार्यों का लोकार्पण कर रहा है. जिसे अधिकार रोकने में फेल है. यह अधिकारियों की मंशा पर तो सवाल खड़ा करता ही है, साथ ही जनप्रतिनिधियों के विशेषाधिकार का हनन व अधिकारों पर अतिक्रमण है.


उन्होंने कहा कि जब राज्य सरकार, मुख्य सचिव और सामान्य प्रशासन विभाग के साफ-साफ आदेश है कि विधानसभा क्षेत्र में होने वाले वाले विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण में स्थानीय विधायक को आमंत्रित करना अनिवार्य होगा.


 अच्छे ईलाज की जरूरत पड़ेगी


उसके बावजूद केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों का एक पूर्व जनप्रतिनिधि लोकार्पण कर रहा है, जो सही नहीं है. उन्होंने खासकर पीडब्लूडी अधिकारियों से इसे लेकर सवाल किया तो कोई जवाब नहीं दे पाया. विधायक पूनियां यही नहीं रूके. उन्होंने यहां तक कहा कि ऐसे लोगों को अपना इलाज अच्छे डॉक्टर से करा लेना चाहिए. क्योंकि आने वाले दिनों में गर्मी आने वाली है. इसलिए उन्हें अच्छे इलाज की जरूरत पड़ेगी.


कार्ड बंटवाए जा रहे है


पूनिया ने महंगाई राहत कैंपों में तहसीलदार व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में भी ऐसे ही लोगों से कार्ड बंटवाए जा रहे हैं. इसलिए अधिकारी ही ऐसे लोगों को शह दे रहे है. पूनिया के इस बयान के बाद सूरजगढ़ विधानसभा में सियासी उबाल आ गया है और लगता है कि अब विधानसभा चुनावों की गरमाहट शुरू हो गई है.


ये भी पढ़ें- Sachin Pilot : सचिन पायलट के तल्ख बयान, बोले- अशोक गहलोत की नेता वसुंधरा राजे या सोनिया गांधी