झुंझुनूं में न्यायिक कर्मचारियों का कलेक्ट्रेट पर धरना जारी,राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने भी दिया समर्थन
पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता आश्रित को सरकारी नौकरी की मांग है. जब तक यह मांगे पूरी नहीं होगी. तब तक राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा संघर्ष जारी रहेगा.
Jhunjhunu: जयपुर में न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा की आत्महत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आह्वान पर शुरू हुआ. न्यायिक कर्मचारियों का धरना आज झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर तीसरे दिन भी जारी है. झुंझुनूं जिले की सभी तहसील और उपखंड पर भी न्यायिक कर्मचारियों का धरना जारी है.
न्यायिक कर्मचारी संघ के ताराचंद सैनी ने बताया कि झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर कर्मचारी सुभाष मेहरा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कर्मचारियों की ओर से जारी धरने को तीसरे दिन राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने अपना समर्थन दिया है.
प्रदेश व्यापी आह्वान पर झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर तीसरे दिन भी धरना जारी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में जब तक एफ आई आर दर्ज होकर सरकार द्वारा सीबीआई जांच नहीं करवाई जाती तब तक उनका धरना जारी रहेगा. पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता आश्रित को सरकारी नौकरी की मांग है. जब तक यह मांगे पूरी नहीं होगी. तब तक राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा संघर्ष जारी रहेगा.
Reporter-Sandeep Kedia