जानें किस योजना पर बेहतर काम करने की वजह से पूरे राजस्थान में चर्चाओं में छाया झुंझुनूं
कुल मिलाकर इस कैटेगरी में मिलने वाले आठ के आठ सम्मान, या तो झुंझुनूं में पदस्थापित अधिकारियों को या फिर झुंझुनूं के रहने वाले अधिकारियों को मिल रहे हैं.
Jhunjhunu: राज्य सरकार की फ्लेगशिप और महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए संचालित इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना में झुंझुनूं पूरे प्रदेश में चर्चाओं में है. इस योजना के तहत अच्छा काम करने वाले अधिकारियों और बैंकों की प्रदेश स्तरीय आठ लोगों की सूची में से सात जगहों पर झुंझुनूं के अधिकारियों ने अपनी जगह अपने प्रदर्शन के बलबूते पर बनाई है. वहीं, एक सीकर जिले की बैंक मैनेजर को भी इस सम्मान में शामिल किया गया. लेकिन खास बात यह है कि वो भी झुंझुनूं जिले की रहने वाली हैं. कुल मिलाकर इस कैटेगरी में मिलने वाले आठ के आठ सम्मान, या तो झुंझुनूं में पदस्थापित अधिकारियों को या फिर झुंझुनूं के रहने वाले अधिकारियों को मिल रहे हैं.
आठ मार्च को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में होने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला तथा अग्रणी जिला प्रबंधक रतनलाल वर्मा समेत टमकोर बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक निलेश सहारण को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश सम्मानित करेंगे.
यह भी पढ़ें- सुपर सर्व और सुपर पोइंट की वजह से बढ़ा वॉलीबॉल का रोमांच, इन्होंने जीता बेस्ट स्पाईकर का खिताब
महिला अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त निदेशक मोहम्मद अबू बक्र ने बताया कि इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सर्वाधिक संख्या में ऋण स्वीकृति वाले जिलाधिकारियों में झुंझुनूं कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, अग्रणी जिला प्रबंधक झुंझुनूं रतनलाल वर्मा को सम्मानित किया जाएगा. इसी तरह सर्वाधिक राशि में ऋण स्वीकृति वाले जिलाधिकारियों में भी कलेक्टर कुड़ी, उप निदेशक न्यौला और अग्रणी जिला प्रबंधक वर्मा को सम्मानित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- 6 मार्च से शुरू हो रहा है बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला, कोरोना की दोनों डोज जरूरी
इसी तरह सर्वाधिक संख्या में ऋण स्वीकृत करने वाली बैंक ब्रांच के रूप में टमकोर की बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक निलेश सहारण को सम्मानित किया जाएगा. वहीं, सर्वाधिक राशि में ऋण स्वीकृत करने वाली बैंक ब्रांच के रूप में केनरा बैंक फतेहपुर शेखावाटी सीकर की शाखा प्रबंधक मीनू गजराज को सम्मानित किया जाएगा. मीनू गजराज भी झुंझुनूं शहर के किसान कॉलोनी की रहने वाली हैं. इधर, जिला कलेक्टर कुड़ी ने इसे झुंझुनूं टीम की उपलब्धि बताया है.
Report- Sandeep Kedia