लक्खी मेले में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को कोविड गाइडलाइन की पालना करना जरूरी है. साथ ही श्रद्धालुओं को कोरोना की दोनों डोज लगवाना जरूरी है.
Trending Photos
Dantaramgarh: सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला रविवार से प्रारंभ हो रहा है. इससे पहले देश एवं प्रदेश में अमन चैन के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र ने बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई और पूजा अर्चना कर खुशहाली की मंगल कामना की.
इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि बाबा श्याम के दरबार में आने वाले सभी भक्त एक अच्छी अनुभूति लेकर कोविड-19 की पालना करते हुए बाबा के दीदार करें. खाटूश्यामजी की व्यवस्थाएं अति सुंदर हैं.
ये भी पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण-2022: जोन उपायुक्तों को भी करना होगा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप एएसपी रतनलाल भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा,तहसीलदार विपुल चौधरी, अधिशासी अधिकारी विशाल यादव ने राज्यपाल की अगवानी की. मंदिर दर्शन के बाद श्री श्याम मंदिर कमेटी के संरक्षक प्रताप सिंह चौहान ने श्याम प्रतीक चिन्ह देकर एवं श्याम दुपट्टा उड़ाकर राज्यपाल कलराज मिश्र का सम्मान किया.
बता दें कि लक्खी मेले में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को कोविड गाइडलाइन की पालना करना जरूरी है. साथ ही श्रद्धालुओं को कोरोना की दोनों डोज लगवाना जरूरी है.
Report-Ashok Singh Shekhawat