प्राइम वॉलीबॉल लीग ने भी धमाकेदार शुरूआत कर दी है. हैदराबाद में खेली गई इस लीग को काफी सफलता मिली. “प्राइम वॉलीबॉल लीग” का फाइनल मैच अहमदाबाद डिफेडर्ज और कोलकाता थंडरबोल्ट के बीच खेला गया.
Trending Photos
Jaipur: प्राइम वॉलीबॉल लीग का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद डिफेडर्ज और कोलकाता थंडरबोल्ट्स के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबले में कोलकाता थंडरबोल्ट्स ने अपने शानदार खेल से 3-0 से एकतरफा जीत दर्ज की. इस लीग में जोड़े गए सुपर सर्व और सुपर पोइंट की वजह से वॉलीबॉल का रोमांच और अधिक बढ़ गया. अहमदाबाद डिफेडर्ज के प्रमुख खिलाड़ी अंगामुथु को “प्राइम वॉलीबॉल लीग”का बेस्ट स्पाईकर का खिताब दिया गया. कोविड संक्रमण के चलते लीग में दर्शकों की एंट्री नहीं थी.
यह भी पढ़ें- Fatehpur: यूक्रेन से सकुशल लौटा छात्र, परिजनों ने कुछ इस तरह मनाईं खुशियां
आपको बता दें कि इस प्राइम वॉलीबॉल लीग में वॉलीबॉल के आक्रामक खिलाड़ी लवमीत कटारिया और अहमदाबाद डिफेडर्स टीम के हेड फिजियो डॉक्टर उत्कर्ष कुलश्रेष्ठ राजस्थान के जयपुर से हैं. डॉक्टर उत्कर्ष कुलश्रेष्ठ ने इससे पहले भी कई खेलों में अपनी सेवाएं दी हैं. प्राइम बॉलीवुड लीग में डॉक्टर कुलश्रेष्ठ का अनुभव खिलाड़ियों के काफी काम आया. जिसके चलते टीम ने प्रतियोगिता में फाइनल तक का सफर तय किया.
Report-Lalit Verma