Jhunjhunu: जिले के मलसीसर को मुख्यमंत्री की बजट घोषणा दौरान रीको एरिया के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है. जबकि उदयपुरवाटी, खेतड़ी और नवलगढ़ के प्रस्ताव अटक गए है.झुंझुनूं रीको इकाई के उप महाप्रबंधक एनबी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया उन्होंने चार रीको एरिया की स्थिति को जाना है, जिसमें मलसीसर के रीको एरिया को सरकार ने हरी झंडी दे दी है. वहीं कुछ तकनीकी कारणों से खेतड़ी, उदयपुरवाटी और नवलगढ़ के प्रस्ताव अटक गए है. जिनकी अड़चनों को दूर कर इन एरिया के प्रस्ताव को भी जल्द ही हरी झंडी दिलवाने के लिए काम किया जाएगा.मलसीसर को रीको एरिया की सौगात मिलने से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि इसके अलावा चिड़ावा और झुंझुनूं रीको एरिया को और अधिक विकसित करने के लिए भी उनके द्वारा प्रयास किए जाएंगे. इससे पहले झुंझुनूं पहुंचने पर लघु उद्योग भारती झुंझुनूं के पदाधिकारियों ने एनबी गुप्ता का स्वागत किया. स्वागत करने वालों में लघु उद्योग भारती के शाखा अध्यक्ष महेश कांया, कोषाध्यक्ष रोहिताश्व बसंल, डॉ.डीएन तुलस्यान, कमल अग्रवाल एवं अनिल अग्रवाल आदि प्रमुख थे. गुप्ता का साफा एवं दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण के साथ गौमाता का प्रतीक चिह्न भेंट का स्वागत अभिनंदन किया. आपको बता दें कि झुंझुनूं में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक का पदभार संभालने वाले नगेंद्र भूषण गुप्ता इससे पहले भिवाड़ी बीकानेर, भरतपुर, सीकर, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बांसवाडा एवं डुंगरपुर रीको तथा पीएचईडी विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके है. उनका स्थानान्तरण जयपुर से झुंझुनूं किया गया है.


Reporter - Sandeep Kedia


 झुंझुनूं की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें 


एक मजाक ने बिगाड़ दिया सब कुछ, दुखद अंत के साथ खत्म हो गई मूमल-महेंद्र की लव स्टोरी


Aaj Ka Rashifal: कुंभ राशि के लिए बढ़ेंगी परेशानियां, मिथुन राशिवालों के स्वभाव में रहेगा चिड़चिड़ापन