मंडावा: वाहिदपुरा गांव में कलेक्टर की रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान
कलेक्टर कुड़ी ने बताया कि चिरंजीवी योजना में 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाए.
Mandawa: राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से झुंझुनूं जिला प्रशासन द्वारा मंडावा पंचायत समिति की वाहिदपुरा ग्राम पंचायत में कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल आयोजित की गई. कलेक्टर कुड़ी ने चौपाल में आमजन की समस्याओं के ज्ञापन लिए और मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए.
कलेक्टर कुड़ी ने बताया कि चिरंजीवी योजना में 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाए. उन्होंने ग्रामीणों द्वारा खेल मैदान की समस्या रखने पर भी तहसीलदार और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
यह भी पढ़ेंः Diwali 2022: दिवाली से पहले जोधपुर में जमकर लोग खा रहे पटाखें, रुपयों की परवाह नहीं
वहीं, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने स्वच्छता अभियान में ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की. चौपाल में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामेश्वर सिंह ने भी लंपी रोग के बचाव, रोकथाम और उपाय की विस्तार से जानकारी दी.
चौपाल का संचालन एडीएम जेपी गौड़ ने किया. चौपाल में जिला परिषद के एसीईओ रामनिवास चौधरी, डीएसओ कपिल झाझड़िया, एवीवीएनएल एक्सईएन मुमताज अली, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी निखिल कुमार समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
Reporter- Sandeep Kedia