Mandawa: झुंझुनूं के मंडावा के समीप दीनवा गांव में आज शहीद राहुल जांगिड़ की प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा किया गया. इस मौके पर बतौर अतिथि सांसद नरेंद्र कुमार, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर तथा पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी आदि मौजूद थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर प्रतिमा का अनावरण कर शहीद परिवार के सदस्यों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में बोलते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि वे खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि दीनवा जैसे पावन धरा पर आने का उन्हें मौका मिला. उन्होंने बताया कि इस छोटे से गांव के 10 देशभक्तों ने देशरक्षा में अपनी शहादत दी है. जो गांव के लिए गौरव की बात है.


उन्होंने बताया कि झुंझुनूं तो वीर भूमि है. जहां पर हर गांव में देश पर मर मटने वालों को भगवान की तरह पूजा जाता है. आपको बता दें कि 24 जून 2020 को महज 20 साल की उम्र में विशाखापट्टनम में कार्यरत राहुल जांगिड़ आईएनएस राजपूत जहाज में सेवारत थे और ड्यूटी के दौरान वे वीर गति को प्राप्त हो गए थे.


Reporter-Sandeep Kedia


यह भी पढे़ं- Video: एक कुत्ते ने हिला दिया पूरा सोशल मीडिया, गाया ऐसा गाना कि मंडली भी हैरान हो गई


यह भी पढे़ं- एक बार फिर बिना कपड़ों के कैमरे के सामने आई उर्फी जावेद, महज 2 शंखों से ढका ऊपरी बदन


यह भी पढे़ं- Video: पिंजरे में बंद मुर्गे को मुर्गी ने करवाया आजाद, बाहर निकलते ही लिपट पड़े दोनों