Jhunjhunu News : झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. झुंझुनूं से कांग्रेस नेता एमडी चोपदार को मुख्यमंत्री अशोक​ गहलोत ने बड़ा तोहफा देते हुए उन्हें मदरसा बोर्ड का चेयरमैन बनाया है. झुंझुनूं के रहने वाले एमडी चोपदार शेखावाटी के प्रमुख अल्पसंख्यक नेताओं में शामिल है. उनकी नियुक्ति के बाद शेखावाटी में अल्पसंख्यक समुदाय में खुशी की लहर है. झुंझुनूं में रातभर आतिशबाजी होती रही. वहीं चोपदार समर्थक डीजे पर थिरकते नजर आए.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर चोपदार ने जी राजस्थान न्यूज से खास बातचीत में कहा कि उन्होंने करीब ढाई दशक एक कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में काम किया है. अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें जो जिम्मेदारी है. उससे वो भावुक है और वे पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता मदरसा पैराटीचर्स को स्थायी करने तथा मदरसों को मॉडल के रूप में विकसित करना होगा. उन्होंने कहा कि आने वाले बजट में मदरसों के लिए सरकार बड़ी घोषणा करेगी. इसके लिए वे मुख्यमंत्री की तरफ से आश्वस्त है. आपको बता दें कि एमडी चोपदार, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के करीबियों में शामिल है.


पिछले साल राहुल गांधी के साथ हुई देश के प्रमुख अल्पसंख्यक नेताओं की बैठक में भी एमडी चोपदार ने राजस्थान का नेतृत्व किया था. वहीं हाल ही में चोपदार को अल्पसंख्यक विभाग के लीडरशिप कार्यक्रम का नेशनल कॉर्डिनेटर भी बनाया गया था. मदरसा बोर्ड के चेयरमैन बनने की खबर के साथ ही उनके घर पर उनके समर्थकों का तांता लग गया. बड़ी संख्या में देर रात तक समर्थकों ने फूलमालाओं से और मुंह मीठा करवाकर चोपदार का स्वागत किया व सरकार का आभार जताया.


ये भी पढ़ें..


छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा


हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी