धरती पर है एलियंस का आना-जाना? UFO पर पेंटागन की नई रिपोर्ट ने खोले अहम राज
Advertisement
trendingNow12517751

धरती पर है एलियंस का आना-जाना? UFO पर पेंटागन की नई रिपोर्ट ने खोले अहम राज

UFO News: क्‍या सचमुच एलियंस हैं और उनका धरती पर आना-जाना लगा रहता है. आसमान में नजर आईं अजीब चीजें वाकई यूएफओ हैं, ये सवाल अब भी अनसुलझे हैं. पेंटागन की ऐसी घटनाओं पर नई रिपोर्ट आई है, जो बेहद रोचक है.

धरती पर है एलियंस का आना-जाना? UFO पर पेंटागन की नई रिपोर्ट ने खोले अहम राज

Pentagon UFO Report: अमेरिका रक्षा मंत्रालय के हेडक्‍वॉर्टर पेंटागन ने यूएफओ और एलियंस पर एक नई रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कई अहम खुलासे हुए हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 1 मई 2023 से 1 जून 2024 तक अमेरिकी अधिकारियों ने सैकड़ों ऐसी रिपोर्ट दर्ज कराई गईं हैं जिसमें आसमान में उड़ती हुई किसी अज्ञात चीज को देखे जाने का दावा किया गया था. इन घटनाओं का विश्‍लेषण सुरक्षा की दृष्टि से किया गया. साथ ही इनमें से कई को यूएफओ से भी जोड़ा गया, हालांकि इनमें ऐसा कोई फूलप्रूफ संकेत नहीं मिला है कि ये दूसरे ग्रह से आए हैं.

यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!

UFO क्या है?
UFO का फुल फॉर्म है- 'अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट' यानी कि ऐसी उड़ने वाली वस्तु जिसकी पहचान तय नहीं है. ना ही उसके बारे में ये जानकारी होना कि वह कहां से उड़कर आई और कहां गई. ऐसी ही चीजों को लेकर कहा जाता है कि इनमें एलियंस आए या गए या इनका दूसरे ग्रहों से संबंध था.

पेंटागन की रिपोर्ट

पेंटागन की नई रिपोर्ट में UFO दिखाई देने की सैकड़ों घटनाओं का जिक्र है, लेकिन इनसे किसी भी तरह से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि वे किसी दूसरे ग्रह से आए हैं. जब इनकी जांच और समीक्षा की गई तो गुब्बारे, पक्षी और उपग्रहों से जुड़े मामले निकले. साथ ही एक मामला तो विमान क्रैश होने से भी जुड़ा था. हालांकि कुछ ऐसे मामले भी मिले जिनके बारे में कुछ पता नहीं चल सका और आज भी वे गुत्‍थी की तरह उलझे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: शादी से पहले ही तलाक की रकम क्‍यों तय कर देते हैं ट्रंप! जानिए क्‍या है ये प्रीनेप्टियल मैरिज एग्रीमेंट?

700 से ज्‍यादा घटनाएं

पेंटागन की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पेंटागन के अधिकारियों द्वारा जांच में देखे गए किसी भी मामले का दूसरी दुनिया या बाहरी ग्रहों से होने के कोई संकेत नहीं मिला है. पेंटागन ने इस समीक्षा में दुनिया भर के 757 मामलों को शामिल किया था, जो 1 मई 2023 से 1 जून 2024 तक अमेरिकी अधिकारियों को रिपोर्ट किए गए थे. इसमें 272 घटनाएं ऐसी भी शामिल हैं जो इस समय अंतराल से पहले हुई थीं, लेकिन पहले रिपोर्ट नहीं की गई थीं.

रिपोर्ट की गई घटनाओं में से अधिकांश हवाई क्षेत्र में हुईं. इसमें 49 घटनाएं कम से कम 100 किलोमीटर (62 मील) की ऊंचाई पर हुईं, जिसे अंतरिक्ष माना जाता है. वहीं इसमें से कोई भी ऐसी घटना शामिल नहीं थी, जो पानी के नीचे हुई हो. बता दें कि पेंटागन में इस तरह की घटनाओं को ट्रैक करने के लिए 2022 में यह कार्यलय बनाया गया था.

सैंकड़ों मामले अस्‍पष्‍ट

पेंटागन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भले ही इनके पीछे वजह कोई अलौकिक उत्पत्ति नहीं, लेकिन सैकड़ों मामले अब भी अस्पष्ट बने हुए हैं. यही वजह है कि पर्याप्‍त जानकारी ना होने के कारण निष्‍कर्ष पर नहीं पहुंच पाते हैं और कई मामले अनसुलझे रह जाते हैं.

Trending news