Jhunjhunu News: सूबे के होमगार्ड और जनजाति विकास केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी एक दिन के दौरे पर झुंझुनूं आए. झुंझुनूं आने पर खराड़ी का भाजपा नेता रामनिरंजन पुरोहित के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया तो वहीं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. डीएन तुलस्यान ने भी खराड़ी को प्रतीक चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर खराड़ी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की और लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए खराड़ी ने कहा कि गुरुवार को प्रदेश का लेखानुदान आ रहा है, जिसमें कई सौगातें प्रदेश की सरकार आमजन को देगी.


उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रदेश की जनता इस बार भी 25 की 25 सीटें जिताकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार बैठी है. इंतजार है तो बस चुनावों का है. संगठनात्मक रूप से भी बैठकें और सम्मेलन चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के झाबूआ में 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासियों को संबोधित करेंगे, जिसमें शामिल होने के लिए राजस्थान से भी हजारों की संख्या में जनजाति समाज के लोग झाबूआ जाएंगे.


इस बार देश में 400 से ज्यादा सीटों पर एनडीए चुनाव जीतेगी. राजस्थान में होमगार्डों के सवाल पूछने पर मंत्री खराड़ी ने बताया कि होमगार्डों को 12 महीने का मानेदय मिले, यह हम भी चाहते है. लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है. ना केवल 12 महीने का मानदेय, बल्कि डीए को लेकर भी जल्द ही निर्णय लेकर होमगार्डों को मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि होमगार्डों को भुगतान भी समय पर हो. उन्होंने कांग्रेस द्वारा बार-बार फर्जी सरकार बोले जाने के सवाल पर कहा कि हमारी सरकार फर्जी सरकार नहीं बल्कि धरती की सरकार है, जनता की सरकार है. भाजपा में जमीन से जुड़े कार्यकर्ता हैं. जनभावना के अनुसार, हमें जनादेश मिला है, हम जनादेश पर खरा उतरेंगे. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather: राजस्थान के इन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, पढ़ें अपडेट


यह भी पढ़ेंः Lakhpati Didi Yojana: लखपति दीदी योजना क्या है? महिलाएं इस तरह करें अप्लाई