Lakhpati Didi Yojana: लखपति दीदी योजना का लक्ष्य अब दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ हो जाएगा. लखपति दीदी स्कीम के लिए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को प्रेरित किया जा रहा है.
Trending Photos
Lakhpati Didi Yojana: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया, जिसमें उन्होंने लखपति दीदी स्कीम का लक्ष्य बढ़ाने की बात कही. निर्मला सीतारमण ने कहा कि लखपति दीदी योजना का लक्ष्य अब दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ हो जाएगा. लखपति दीदी स्कीम के लिए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को प्रेरित किया जा रहा है.
जानिए आखिर लखपति दीदी योजना क्या है और इसका लाभ कैसे मिलेगा.
लखपति दीदी स्कीम क्या है?
लखपति दीदी स्कीम एक स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमें सरकार महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग देती है और उन्हें पैसा कमाने योग्य बनाया जाता है. इससे वह अपना आर्थिक स्तर सुधार पाती हैं. लखपति दीदी स्कीम के तहत महिलाओं को एलईडी बल्ब, एलईडी बल्ब बनाने और कई कामों का प्रशिक्षण मिलता है. लखपति दीदी स्कीम को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से चलाया जाता है.
लखपति दीदी स्कीम में होते हैं ये फायदे
लखपति दीदी स्कीम में कम खर्च में इंश्योरेंस कवरेज की भी सुविधा दी जाती है.
इस स्कीम में महिलाओं को सेविंग करना सिखाया जाता है.
लखपति दीदी योजना में बिजनेस शुरू करने के लिए गाइड करने के साथ लोन दिया जाता है.
लखपति दीदी योजना में व्यापार को मार्केट्स तक पहुंचने में मदद मिलती है.
लखपति दीदी स्कीम के लिए जरूरी दस्तावेज
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार
इनकम सर्टिफिकेट
पैन
मोबाइल नंबर
बैंक पासबुक
ईमेट आईडी
इस तरह मिलेगा लखपति दीदी स्कीम का लाभ
इस योजना का लाभ कोई भी महिला ले सकती है. इसके लिए राज्य का मूल निवासी और किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना जरूरी है. फिर इसके बाद अपने इलाके के स्वयं सहायता समूह कार्यालय जाकर सभी जरूरी दस्तावेज जमा करवाना होगा. साथ ही बिजनेस भी जमा करवाए. इसके बाद आपकी एप्लीकेशन का रिव्यू करने के बाद अप्रूव होगी. फिर लोन के लिए अप्लाई करना होगा.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान की महिलाओं के लिए दीया कुमारी कर सकती हैं 'स्पेशल ऐलान'!जाने क्या निकलेगा पिटारे से
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather: राजस्थान के इन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, पढ़ें अपडेट