Udaipurwati: मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा जयपुर से अपने विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी के लिए रवाना हुए थे. इसी दरमियान जब उनकी गाड़ी मुरलीपुरा के पास पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक टेंपो नाले में फंस गया था और उसका मालिक मदद के लिए गुहार लगा रहा था. पर कोई भी आदमी उसकी मदद करने के लिए नहीं रुक रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी रूकवाई और खुद पानी में उतरकर टेंपो को नाले से निकालकर ही दम लिया. जिसके बाद टेंपो  चालक ने उनका आभार जताया. टेंपो चालक को जब पता चला कि वे कोई आम आदमी नहीं, बल्कि मंत्री है तो वह पैर छूकर शुक्रिया तक अदा करने के लिए आगे बढ़ा  लेकिन गुढ़ा ने कहा कि वह शुक्रिया भगवान का अदा करें.


बता दें कि किसी पीड़ित, जरूरतमंद को पीड़ा में देखते ही मंत्री गुढ़ा अपना वीआईपी कल्चर छोड़कर खुद हर हालातों में पीड़ा दूर करने के लिए उतर जाते हैं. इसी क्रम में आज एक टेंपो  को निकालकर फिर से ना केवल टेंपो चालक की दुआएं गुढ़ा को मिल रही हैं बल्कि गुढ़ा के इस कदम की सभी प्रशंसा कर रहे हैं.


Reporter-Sandeep Kedia


ये भी पढ़ें-कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव, लोग रो-रोकर बोले- दहेज के लालच ने बिटिया की लेली जान...


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें