Katihar News: 2024 जाते-जाते डर दे गया! भेड़िये के आतंक से सहमे कटिहार वासी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2582954

Katihar News: 2024 जाते-जाते डर दे गया! भेड़िये के आतंक से सहमे कटिहार वासी

कटिहार जिले में भेड़िए का आतंक देखने को मिला. जिलेवासी आदमखोर भोड़िए के डर से सहम गए हैं. स्थानीय लोगों में इस आदमखोर जानवर का इतना खौफ हो गया है कि घर से लोग बहुत कम निकलने की कोशिश करते हैं. जो भी बाहर निकला है, वह पूरी तरह से सतर्क हो कर जाता है.

कटिहार में ग्रामीणों ने किया भेड़िये को ढेर(File Photo)

Katihar News: कटिहार जिले में भेड़िए का आतंक देखने को मिला. जिलेवासी आदमखोर भोड़िए के डर से सहम गए हैं. स्थानीय लोगों में इस आदमखोर जानवर का इतना खौफ हो गया है कि घर से लोग बहुत कम निकलने की कोशिश करते हैं. जो भी बाहर निकला है, वह पूरी तरह से सतर्क हो कर जाता है. हालांकि, ग्रामीणों ने साहस दिखाया और एक आदमखोर भेड़िए को ढेर कर दिया.

Trending news