Nawalgarh: झुंझुनूं के नवलगढ़ से बड़ी खबर मिल रही है. नवलगढ़ के परसरामपुरा से युवक के अपहरण कर मारपीट करने और वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नवलगढ़ सीआई सुनिल शर्मा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने पहले तीन और बाद में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्नी और बेटी को पीट रहा था युवक, बुजुर्ग पिता बचाने आया तो डंडे से पीटकर मार डाला


अब तक इस मामले में पांच आरोपी अमित पूनियां(22) पुत्र राजेश पूनिया निवासी बाय, मोनू जागिड़ उर्फ आनन्द प्रकाश जागिंड(21) पुत्र रामप्रकाश जागिड़ निवासी पुरोहितों का बास तन बाय, अरुण कुमार बुगालिया (21) पुत्र अशोक कुमार निवासी बलवंतपुरा, प्रवीण(21) पुत्र रणजीतसिंह जाट निवासी सिंगनौर और अनिल कुमार(22) पुत्र महेश कुमार जाट निवासी भानपुरा, पुजारी की ढाणी को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, वीडियो और आने के बाद शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं.


Reporter- Sandeep Kedia


Jio जल्द लॉन्च करेगा JioBook नाम का सबसे सस्ता लैपटॉप, दिवाली के बाद खरीद सकेंगे आप


रावण दहन से पहले जोधपुर के एयरबेस पहुंचा इंडियन एयर फोर्स का ये नया ब्रह्मास्त्र