Nawalgarh: आपने अभी पटवारियों के पास ही कपड़े का नक्शा देखा होगा, जिसमें गांवों का पूरा नक्शा होता है लेकिन अब आपको झुंझुनूं के सोटवारा का 33 केवी जीएसएस का नक्शा भी कपड़े पर तैयार किया है. यह नक्शा खुद फीडर इंचार्ज सुभाषचंद्र ने तैयार किया है, जिसके बाद आला अधिकारियों ने इसकी प्रशंसा की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दावा किया जा रहा है कि सोटवारा प्रदेश का एकमात्र ऐसा जीएसएस है, जहां पर पूरे जीएसएस की जानकारी देने के लिए कपड़े पर बना हुआ है. दावा यह किया जा रहा है कि प्रदेश में ऐसा नक्शा किसी भी जीएसएस पर नहीं रखा हुआ है. 


यह भी पढे़ं- 'चांद बालियों' पर कहर ढाती नजर आई महरीन काजी, नहीं हटेगी हैंडसम IAS अतहर की भी नज़र


बिजली निगम में यह नवाचार वहां के फीडर इंचार्ज सुभाषचंद्र ने किया. उन्होंने कपड़े पर पूरा नक्शा तैयार किया है. सुभाषचंद्र यहां पर वर्ष 2015 से तैनात है, उन्होंने पहले छोटा नक्शा कपड़े पर तैयार किया था, लेकिन अब मई माह में उन्होंने एक बड़ा नक्शा खुद के हाथों से तैयार किया है. इस नक्शे पर सोटवारा सिटी फीडर, सोटवारा फीडर, जोड़िया जोहड़ फीडर और मांडासी फीडर से जुड़ी समस्त बिजली लाइनों और ट्रांसफार्मर की विस्तार से जानकारी दी गई है. इस नक्शे को देखकर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी पूरे जीएसएस की जानकारी ले सकता है. 


फीडर इंचार्ज के प्रयासों की सराहना 
सुभाषचंद्र ने बताया कि उसे लाइनों और ट्रांसफार्मर की प्रत्येक जानकारी है. इसलिए उन्होंने यह जानकारी नक्शे में दिखाई. बिजली लाइनों में खराबी आने पर इस नक्शे को देखकर लाइनों को ठीक किया जा सकता है. बिजली निगम के एक्सईएन हरिराम कालेर ने भी इस नक्शे को देखकर सराहना की है. उन्होंने फीडर इंचार्ज के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि दूसरे फीडर में ऐसा नक्शा बनवाने के प्रयास किए जाएंगे. 


इस नक्शा होने पर कई तरह की परेशानियां दूर होती हैं. मुकुंदगढ़ ग्रामीणा एईएन मुकेश टेलर ने भी इस काम की सराहना की है. कालेर ने कहा कि आने वाले समय में अन्य फीडरों का भी ऐसा नक्शा बनाने के प्रयास किए जाएंगे. यह नवाचार शानदार है.


Reporter- Sandeep Kedia


यह भी पढ़ें- राजस्थान में इस तारीख से शुरू होगा मानसून का दूसरा दौर, आज इन जिलों में हो सकती है बारिश


यह भी पढे़ं- Photos: सावन में घर लाएं ये चीजें, भोलेनाथ की कृपा से बरसेगा धन ही धन


झुंझुनूं की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.