राजस्थानवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि प्रदेश में मानसून का दूसरा फेज 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, हवाओं के बदलते ही प्रदेश में मानसून कमजोर होता दिखाई दे रहा है. बीते 24 घंटों में 1 से 3 डिग्री तक तापमान बढ़ा है.
Trending Photos
Jaipur: सावन के आगमन के साथ ही राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है. कई जगहों पर रुक-रुक कर बादल गरजते-बरसते नज़र आ रहे हैं, तो वहीं, कुछ जगहों पर बादलों की मेहरबानी नहीं नजर आ रही है.
राजस्थानवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि प्रदेश में मानसून का दूसरा फेज 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, हवाओं के बदलते ही प्रदेश में मानसून कमजोर होता दिखाई दे रहा है. बीते 24 घंटों में 1 से 3 डिग्री तक तापमान बढ़ा है.
यह भी पढे़ं- 'चांद बालियों' पर कहर ढाती नजर आई महरीन काजी, नहीं हटेगी हैंडसम IAS अतहर की भी नज़र
अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 35 डिग्री के पार दर्ज किया गया. दिन का पारा औसत से करीब 3 डिग्री ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. बीते 24 घंटों में 39 डिग्री के साथ करौली में सबसे गर्म दिन रहा. तो 30 डिग्री के साथ हनुमानगढ़ में सबसे गर्म रात दर्ज की गई. रात का औसत तापमान भी करीब 27 डिग्री के पार दर्ज किया गया. जयपुर में बीती रात का तापमान 28 डिग्री पर पहुंच गया. साथ ही बता दें कि कुछ जगहों पर बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.
आने वाले दिनों में बारिश का हाल
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के ऊपरी स्तरों पर नया परिसंचरण तंत्र बनने की ओर अग्रसर है. इसके चलते एक बार फिर राजस्थान में झमाझम बारिश शुरू होगी, जो कि मानसून का दूसरा दौर रहेगी. राजस्थान में दूसरे दौर की बारिश 22 जुलाई से शुरू होगी. माना जा रहा है कि तीन से चार दिन तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मूसलाधार बारिश के आसार हैं.
आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
आज राजस्थान में कुछ जगहों पर ही बारिश की संभावना जताई गई है. इनमें झालावाड़, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर, कोटा, बारां के आसापास के हिस्सों में मेघगर्जना के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार है. की जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है. 21 जुलाई के लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है.
प्रदेश में इस साल जमकर बरस रहे बादल
फ्लड सेल के अनुसार, अब तक 30 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. 1 जून से अब तक राजस्थान में औसत बारिश का आंकड़ा 167.67 एमएम रहा है जबकि अब तक राजस्थान में 218.908 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है. सबसे ज्यादा बीकानेर संभाग में 122 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. जोधपुर संभाग में 14 फीसदी से ज्यादा, अजमेर संभाग में 38 फीसदी से ज्यादा, भरतपुर संभाग में 4 फीसदी से ज्यादा, जयपुर संभाग में 25 फीसदी से ज्यादा, कोटा संभाग में 49 फीसदी से ज्यादा, उदयपुर संभाग 30 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई.
यह भी पढे़ं- Photos: सावन में घर लाएं ये चीजें, भोलेनाथ की कृपा से बरसेगा धन ही धन
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.