झुंझुनूं: एनएसयूआई ने किया मोरारका कॉलेज पर प्रदर्शन
झुंझुनूं में एक बार फिर से अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध के सुर तेज होते नजर आ रहें हैं.
Jhunjhunu: झुंझुनूं में एनएसयूआई ने मोरारका कॉलेज में प्रदर्शन किया. एक तरफ केंद्र सरकार ने अग्निपथ स्कीम को लेकर अग्निवीरों की भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. लेकिन युवाओं का विरोध लगातार जारी है. छात्र नेता राहुल जाखड़ के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
इस मौके पर राहुल जाखड़ ने बताया कि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के निर्देश पर यह प्रदर्शन किया गया है. अभी भी सरकार नहीं मानती है तो युवा दिल्ली कूच करेंगे और 100 में से 25 प्रतिशत को चार साल बाद नियमित करने की जो यह स्कीम लाई गई है, इसको वापिस करवाकर ही दम लेंगे. जाखड़ ने बताया कि युवाओं के साथ कुठारघात है अग्नीवीर स्कीम
किसी भी सूरत में हम इसे लागू नहीं होने देंगे.
झुंझुनूं में एक बार फिर से अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध के सुर तेज होते नजर आ रहें हैं.
Reporter - Sandeep Kedia
यह भी पढ़ें- श्रावण माह का प्रथम सोमवार आज, ॐ नमः शिवाय की गूंज से गुंजायमान हुए शिवालय
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.