Jhunjhunu news: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. शीशराम ओला को किया याद, 5 बार रहे सांसद ओला
Chidawa, Jhunjhunu news: झुंझुनूं के चिड़ावा उपखंड के गांव अरड़ावता में 5 बार रहें पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. शीशराम ओला की 9वीं पुण्यतिथि मनाई गई.
Chidawa, Jhunjhunu news: झुंझुनूं के चिड़ावा उपखंड के गांव अरड़ावता में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. शीशराम ओला की 9वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर चिड़ावा रोड स्थित स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि एवं शांति पाठ का आयोजन किया गया. परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला सहित उनके पोते चिड़ावा पंचायत समिति सदस्य अमित ओला, विधायक पिलानी जेपी चंदेलिया, विधायक फतेहपुर हाकम अली समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और लोगों ने पुष्प अर्पण और मौन धारण कर दिवंगत नेता शीशराम ओला को श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में दिखी 'पीली ओढ़नी वाली महिला', इंटरनेट पर वायरल
स्व. शीशराम ओला के पूर्णय तिथी कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख डॉ. राजबाला ओला, सरजीत ओला, मोहर सिंह सोलाना, महेंद्र झाझड़िया, सुनील जानूं समेत अन्य क्षेत्रवासियों के साथ स्व. शीशराम ओला के स्मृति स्थल पर हुए शांतिपाठ एंव भजन कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस मौके पर वक्ताओं ने ओला के झुंझुनूं के विकास और राजस्थान के किसानों के लिए दिए गए योगदान की यादें साझा की. वक्ताओं ने कहा कि ओला साहब चाहे राजस्थान में मंत्री रहे हो या फिर केंद्रीय मंत्रीमंडल में मंत्री. उनके दरवाजे हमेशा पूरे राजस्थान के लोगों के लिए खुले रहे. उनकी कमी कोई कभी भी पूरी नहीं कर सकता.
स्वर्गीय शीशराम ओला के अधूरे सपनों और झुंझुनूं जिले के विकास के उनके संकल्प को उनके पुत्र परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, पूर्व जिला प्रमुख डॉ. राजबाला ओला और उनके पौत्र चिड़ावा पंचायत समिति सदस्य अमित ओला लगातार आगे बढ़ा रहे है. इस मौके पर बृजेंद्र ओला ने कहा कि स्मृति स्थल पर जल्द ही स्वर्गीय शीशराम ओला की मूर्ति लगवाई जाएगी.
Reporter: Sandeep Kedia
खबरें और भी हैं...
Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने भरी सभा में राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को दी ये नसीहत