Pilani, Jhunjhunu: झुंझुनूं के चुड़ैला में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे चिड़ावा रूकीं. वे चिड़ावा में भगेरिया फॉर्म हाउस पहुंचीं, जहां पर भाजपा नेता ललित भगेरिया के नेतृत्व में राजे का स्वागत किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - जयपुर एयरपोर्ट में 50 साल पुराने 594 पड़ों पर चल रही आरी, कॉलोनी में आम लोगों पर रोक


इस मौके पर राजे के साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद थे. करीब एक घंटे तक फॉर्म हाउस में रूकने के दरमियान राजे ने ललित भगे​रिया के साथ जिले के राजनैतिक हालातों को लेकर चर्चा की. इसके बाद राजे पूर्व मंत्री काका सुंदरलाल के मकान पर भी पहुंचीं, जहां उनकी कुशलक्षेम पूछी. इस मौके पर काका सुंदरलाल ने राजे को तलवार भेंट की.


Reporter- Sandeep Kedia