पिलानी: प्रिंसिपल ने छात्राओं को मारे थप्पड़, नाराज विद्यार्थियों ने नारेबाजी कर किया हंगामा
Pilani, Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं के चिड़ावा में पिटाई से नाराज छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी कर हंगामा कर दिया. सूचना मिलने पर एएसआई ओमप्रकाश नरुका पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे.
Pilani, Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं के चिड़ावा में स्थित मास्टर हजारीलाल शर्मा सरकारी कॉलेज में दो छात्राओं की पिटाई से नाराज छात्र-छात्राओं ने हंगामा कर दिया. घटना से आक्रोशित छात्रसंघ अध्यक्ष भवानीसिंह, छात्रनेता हेमंत सैनी, तरूण सैनी, गौरव शर्मा, सन्नी, मनीषा, रेणु, कुमकुम, सुन्दर, निखिल डांगी, सूरज अजय एवं उनके अन्य साथियों ने प्रवेश द्वार बंद कर प्राचार्या डॉ. मंजू गुप्ता के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और डॉ. गुप्ता पर छात्राओं के साथ कथित गलत बर्ताव करने के आरोप लगा रहे थे.
यह भी पढ़ें - जयपुर की पूर्व महारानी गायत्री देवी की वसीयत पर कोर्ट का बड़ा फैसला, जानें लेटेस्ट अपडेट
जानकारी के मुताबिक कॉलेज की दो छात्राएं एक कक्षा में बैठी थीं. महाविद्यालय में निरीक्षण राउंड पर निकली प्राचार्या डॉ. गुप्ता ने कक्षा-कक्ष का अधखुले गेट को देख कर वहां मौजूद छात्राओं से पूछताछ की. आरोपों के मुताबिक प्राचार्या ने दोनों छात्राओं को चांटे लगाकर डांट पिलाई.
घटना की जानकारी मिलने पर कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष और उनके साथियों ने गेट बाहर निकलकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर एएसआई ओमप्रकाश नरुका पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं, प्राचार्या डॉ. गुप्ता, पूर्व कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. रेणु सांगवान और स्टाफ सदस्यों ने एक घंटे समझाइश कर आक्रोशित छात्रों को शांत किया है.
Reporter: Sandeep Kedia
खबरें और भी हैं...
Rajgarh News : पत्नी को दूसरे के साथ बाइक पर जाता देख पति हुआ आगबबूला गोली मारकर ले ली जान
धूलचंद मीणा की थी उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक ब्लास्ट करने की साजिश, वजह जान कर चौंक जाएंगे आप
OMG : दुल्हन ने फेंका दूल्हे का लाया लहंगा, बोली सस्ता है शादी नहीं करूंगी