Pilani, Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं के चिड़ावा में रेलवे स्टेशन से नया बस स्टैंड तक निर्माणाधीन सीमेंटेड सड़क का काम विरोध के कारण रोक दिया गया. दो दशक बाद एक करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से आठ सौ मीटर लंबी 50 फीट चौड़ी डिवाइडर सड़क निर्माण के कार्य का दो दिन पहले ही क्षेत्रीय विधायक जेपी चंदेलिया और चेयरमैन सुमित्रा सैनी ने शिलान्यास किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सड़क निर्माण कार्य शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों ने लेवल सही निकालने और बिना खुदाई के पुरानी सड़क के मलबे की बिछा करवाने जैसे आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया था. लोगों ने सड़क पर पत्थर डालकर रास्ता भी रोक दिया. जानकारी मिलने पर पीडब्ल्यूडी एईएन आशीष लाखलान मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने एईएन लाखलान से ठेकेदार द्वारा सड़क के निर्माण कार्य में खामियां रखे जाने की शिकायत की है. 


यह भी पढ़ें - देखिए भगवान विष्णु से शादी करने वाली पूजा सिंह का ये अंदाज, फोटोज हो रहीं वायरल


पीडब्ल्यूडी ने विरोध जता रहे लोगों के साथ करीब 2 घंटे तक समझाइश की है. सहमति नहीं बनने पर वे ठेकेदार को निर्माण कार्य रोक देने के निर्देश देकर वापस लौट गए. एईएन ने बताया कि रेलवे स्टेशन से नया बस स्टैंड निर्माणाधीन सड़क को लेकर उठे गतिरोध को जल्द दूर कर काम शुरू करवाया जाएगा और लेवल निकालकर ही सड़क बनाई जाएगी, किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा.


Reporter: Sandeep Kedia


खबरें और भी हैं...


Horoscope 18 December: कुंभ राशि रहें सतर्क, ये बात किसी से भी कहने से बचें, जानें आज का राशिफल


CM अशोक गहलोत ने अपना रिटायरमेंट प्लान बताकर चौंकाया, सीखाएंगे पॉलिटिक्स की जादूगरी


गैस सिलेंडर ब्लास्ट पर गुस्से से लाल हुए मंत्री गुढ़ा, बोले- दिल्ली से पुलिस बुलाओ या डॉन को बुलाओ