Pilani: झुंझुनूं की चिड़ावा पुलिस ने गांव भैसावता निवासी नरेंद्र पुत्र मकतूलसिंह को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ शहर की झुंझुनूं रोड निवासी रोहिताश्व पुत्र नंदराम कुमावत ने 22 लाख 50 हजार 176 रुपये का मुर्गीदाना मंगवाकर रुपये हड़प लेने का मुकदमा दर्ज करवाया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जांच अधिकारी रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी बलबीर चावला ने बताया कि पीड़ित रोहिताश्व कुमावत की चिड़ावा कॉलेज खेल मैदान के पास मुर्गी दाना बेचने की दुकान है, जहां से आरोपी नरेंद्र अपने पोल्ट्री फॉर्म के लिए मुर्गी दाना खरीदता था. आरोपी मुर्गी दाना खरीदकर कुछ दिन तक तो समय पर भुगतान करता रहा. 


विश्वास जमने पर उसने उक्त व्यापारी से साढ़े 22 लाख रुपये का मुर्गीदाना सीड्स उधार ले लिया और फिर बकाया रुपये की उधारी चुकाने के लिए बहाने बनाकर टालता रहा. दुकानदार द्वारा दबाव डालने पर पहले तो उसने लॉकडाउन की बात कहकर टालने के प्रयास किए. फिर उसने बकाया रुपये देने से साफ इनकार कर दिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 


Reporter- Sandeep Kedia 


यह भी पढ़ेंः 


विधवा महिला से शादी करने के फायदे जान चौक जाएंगे आप, अमेरिका में हुई रिसर्च में हुआ खुलासा


राजस्थान के इस छोरे ने लड़कियों की तरह घूमर कर पूरी दुनिया में मचाया हल्ला, हर कोई देख हुआ दीवाना