Jhunjhunu news: दिल्ली में बढ़ा तो झुंझुनूं में भी दिखा वायु प्रदुषण.आरकेपुरम और नोयडा जैसे हालात झुंझुनूं शहर में,झुंझुनूं शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 232 हुआ दर्ज. जबकि दिल्ली के आरके पुरम में 234 रहा एक्यूआई. बारिश के कारण एक बार डाउन हो गया था प्रदुषण.
लेकिन फिर से बढने लगा है शहर में वायु प्रदुषण. स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है 200 से ज्यादा एक्यूआई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 एक्यूआई लेवल 
दिल्ली में भी एक बार फिर वायु प्रदुषण बढ़ गया है तो उसका असर झुंझुनूं में भी देखा जा रहा है. बारिश के कारण जो वायु प्रदुषण कम हो गया था. अब वह फिर से बढने लगा है. झुंझुनूं में आज सुबह एक्यूआई 232 दर्ज किया गया है. जो दिल्ली के आरकेपुरम इलाके के करीब करीब है. आरकेपुरम में आज 234 प्वाइंट दर्ज किया गया था. वहीं आनंद विहार से 32 प्वाइंट ज्यादा है. जहां पर आज सुबह 200 ही एक्यूआई दर्ज किया गया था.


नोयडा से खराब हालात झुंझुनूं के 
नोयडा से खराब हालात झुंझुनूं के है. नोयड के सेक्टर 125 में 208 एक्यूआई दर्ज किया गया था. आपको बता दें कि 200 से ज्यादा एक्यूआई खराब आबो हवा की श्रेणी में आती है. जो स्वास्थ्य के लिए भी सही नहीं होती. झुंझुनूं में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण के बाद लोगों के आंखों में जलन जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ रहा हैं.


इन राज्यों के हाल- 


आबू रोड गुड 
अजमेर मॉडरेट 
अलवर  खराब 
भरतपुर  खराब 
भीलवाड़ा  खराब 
भिवाड़ी अस्वस्थ 
बीकानेर  मॉडरेट
चित्तौड़गढ़ मध्यम 
जयपुर  खराब 
जैसलमेर मध्यम 
जालोर मध्यम 
जोधपुर  मध्यम 
कोटा  खराब 
पाली मध्यम 
पुष्कर मध्यम 
सीकर मॉडरेट 
टोंक  मॉडरेट 
उदयपुर मध्यम 

यह भी पढ़ें:  सर्दी ने दिखाने शुरु किए अपने तीखे तेवर, अलाव जलाकर तपते हुए नजर आए लोग


यह भी पढ़ें:पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, जलदाय विभाग कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन