Sikar Weather : सर्दी ने दिखाने शुरु किए अपने तीखे तेवर, अलाव जलाकर तपते हुए नजर आए लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1998282

Sikar Weather : सर्दी ने दिखाने शुरु किए अपने तीखे तेवर, अलाव जलाकर तपते हुए नजर आए लोग

Sikar Winter update:  फतेहपुर एवं क्षेत्र में सर्दी का असर तेज होने लगा है. अल सुबह व शाम पांच बजे से फिर सर्दी का एहसास होना शुरु हो जाता है. वहीं अब बाहरी इलाकों में तथा राजमार्गों के साइड किनारे चाय पानी की दुकानों के आगे लोग अलाव जलाकर तपते हुए नजर आए.

सर्दी का असर तेज

Sikar Winter update:  फतेहपुर एवं क्षेत्र में सर्दी का असर तेज होने लगा है. अल सुबह व शाम पांच बजे से फिर सर्दी का एहसास होना शुरु हो जाता है. वहीं अब बाहरी इलाकों में तथा राजमार्गों के साइड किनारे चाय पानी की दुकानों के आगे लोग अलाव जलाकर तपते हुए नजर आए.

गर्म कपड़ों का सहारा
सर्दी के तेवर तेज होने से लोग गर्म कपड़ों में लिपटे सुबह सुबह नजर आते है वही 9 बजे बाद से सूर्यदेव की धूप की वजह से राहत महसूस करते है लेकिन सांझ होने के साथ ही गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ता है.

 न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री
 कृषि अनुसंधान केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज न्यूतम तापमान में मामूली सी गिरावट दर्ज की गई है. कृषि अनुसंधान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आज का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री मापा गया है जबकि अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री दर्ज किया गया है. वही मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.0 डीग्री दर्ज किया गया था जबकि अधिकतम तापमान 25.3 डीग्री मापा गया था.

सर्दी का असर 
फतेहपुर समेत राजस्थान के लगभग सभी हिस्सों में सर्दी का असर बढ़ने लगा है. मौसम में बदलाव के कारण तापमान में लगातार उतार चढ़ाव नजर आ रहा है. प्रदेश में अल सुबह व शाम सर्दी का असर ज्यादा हो रहा है. सर्दी के असर के वजह से लोगों के दिनचर्या पर प्रभाव पड़ा है. लोग अब गरम कपड़े पहना शुरु कर दिया है. सुबह से शाम लोग घर के मासूम बच्चों को लपेटे रखें हैं. 

वाहनों की रफ्तार पर असर 
वहीं दूसरी ओर राजधानी क्षेत्र मे मौसम खराब होने से जनजीवन प्रभावित होता नजर आ रहा है.  बारिश के बाद आज  क्षेत्र में चारों तरफ गहरा कोहरा छाया हुआ है. जिससे क्षेत्र की विजिबिलिटी बहुत कम हो गई थी . कोहरे के कारण हाईवे पर वाहनों की रफ्तार कम होती दिख रही है. 

यह भी पढ़ें:पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, जलदाय विभाग कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

 

Trending news