Jhunjhunu: राजस्थान में रोडवेज बस डिपो अब हाइटेक सुविधाओं के साथ यात्रियों के लिए तैयार होंगे. इसको लेकर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है. शुरुआती चरण में प्रदेश के 6 डिपो को हाइटेक रूप से विकसित किया जाएगा, इसको लेकर करीब 35 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है. शुरुआती चरण में पांच डिवीजन के बस डिपो के साथ झुंझुनूं का बस डिपो भी हाइटेक रूप में विकसित किया जाएगा. प्रदेश में जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर व कोटा के साथ झुंझुनूं बस डिपो को हाइटेक रूप में विकसित किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन बस डिपो पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रतीक्षालय के साथ प्लेटफॉर्म बस शेल्टर डिपो के नए भवन, सड़क तथा महिलाओं के लिए अलग से प्रतिक्षालय के साथ-साथ अत्याधुनिक सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा. गत दिनों रोडवेज प्रशासन की ओर से इन डिपो में डीपीआर बनाने को लेकर टीमों ने विजिट कर सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए, डीपीआर तैयार की गई है. परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के छह बस डिपो को हाइटेक रूप में विकसित किया जाएगा. इन डिपो में अत्याधुनिक सुविधाएं होगी साथ ही यात्रियों के लिए उच्च श्रेणी के प्रतीक्षालय बनाए जाएंगे. इन डिपो को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने को लेकर 35 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है. टेंडर होने के बाद इन डिपो में काम शुरू होगा. डिपो के हाइटेक होने से यात्रियों का रुझान रोडवेज बसों की ओर बढ़ेगा साथ ही रोडवेज की आमदनी में भी इजाफा होगा.


Reporter - Sandeep Kedia


खबरें और भी हैं...


EWS रिजर्वेशन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 10 फीसदी आरक्षण रहेगा बरकरार


Rajasthan Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, प्रदेश के इन जिलों आज से बारिश और सर्दी की शुरुआत


खाचरियावास के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा-एक मंत्री जी संख की तरह बज रहे हैं