Rajasthan Crime News: एक युवक के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद झुंझुनूं पुलिस ने रातभर छानबीर कर आखिरकार वायरल वीडियो का सच ढूंढ निकाला है. एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि रात को झुंझुनूं के व्हाट्स एप प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ था,जिसे लेकर रात को ही साइबर टीमें लगा दी थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दर्ज है हनुमानगढ़ में प्रकरण
सभी टीमों ने रातभर इस वीडियो को लेकर पड़ताल की, जिसके बाद यह सामने आया कि यह वीडियो झुंझुनूं का नहीं, बल्कि हनुमानगढ़ जिले का है,जो 2022 का है. हनुमानगढ़ जिले के बडबिराना गांव में एक युवक के साथ मारपीट का यह वीडियो है. 



पुलिस भी कर चुकी है गिरफ्तारियां
उस वक्त ही हनुमानगढ़ पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी. एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि पुराना वीडियो अब झुंझुनूं में किसने वायरल करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. 



राजर्षि राज वर्मा ने खुलासा किया 
उसके लिए भी पड़ताल की जा रही है. माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं लोगों से भी अपील की है कि किसी भी वीडियो की सत्यता जानें. उसे वायरल ना करें. ऐसा कोई वीडियो सामने आता है तो उसे वायरल करने के बाद पुलिस के साथ साझा करें. ताकि माहौल ना बिगड़े.





यह भी पढ़ें:फूड पॉइजनिंग का शिकार हुआ परिवार, एक साथ दादी और पोते की उठी अर्थी