Rajasthan Election result 2023: झुंझुनूं के सेठ मोतीलाल कॉलेज में आज सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना शुरू हो गई. शिक्षा संकुल कैंपस में मंडावा, उदयपुरवाटी, पिलानी व नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्रों की तथा सांइस ब्लॉक कैंपस में झुंझुनूं, सूरजगढ़ तथा खेतड़ी के मतों की गिनती हो रही है. आज का दिन राजस्थान के लिए काफी अहम है, क्योंकि राजस्थान के नतीजे आना शुरू हो गए हैं. शुरूआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है, 


कॉलेज परिसर को थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल के अनुसार सुबह आठ बजे से ईटीबीपीएस कैटेगरी के 6748 वोट पहुंचे है. जिनकी गिनती शुरू कर दी गई है.इसके अलावा सर्विस वोटर और होम वोटरों ने 20332 वोट किए है, जिनके पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू कर दी गई है. कॉलेज परिसर को थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया है.बिना जांच के किसी भी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.


अन्य 12 सीटों पर आगे चल रहे हैं


राजस्थान में एक बार फिर बदलाव की बयार चल रही है और बीजेपी ने शुरुआती रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. मतगणना के 1 घंटे बाद बीजेपी 102 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 85 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, अन्य 12 सीटों पर आगे चल रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Election Result 2023 live: शुरुआती रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, पढ़ें पल-पल की अपडेट