राजस्थान न्यूज: अस्थि विसर्जन कर लौट रहे परिवार पर हमला,हमले में तीन सदस्य हुए घायल
झुंझुनूं न्यूज: पथराव के बाद युवक मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद गोठड़ा पुलिस परसरामपुरा अस्पताल पहुंची. जहां पर घायलों का उपचार करवाया गया.
झुंझुनूं न्यूज: झुंझुनूं के लोहार्गल से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बिरोल गांव का एक परिवार बुजुर्ग की मौत के बाद लोहार्गल में अस्थि विसर्जन करने गया हुआ था. अस्थि विसर्जन के बाद परिवार के सदस्य बस से वापस लौट रहे थे.
बाइक पर सवार होकर आए दोनों युवकों ने की मारपीट
तभी बारवा गांव के पास दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और बस के आगे बाइक लगा दी. इसके बाद बस चालक ने युवकों को हटाने को कहा तो युवक गाली गलौज करने लगे. इसके बाद बस से एक युवक नीचे उतरा तो बाइक पर सवार होकर आए दोनों युवकों ने मारपीट करनी शुरू कर दी. इसके बाद गुजरात नंबर की एक कार आई. कार में सवार आधा दर्जन युवकों ने बस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.
पथराव से तीन लोगों को गंभीर चोटें
बस पर हुए पथराव से तीनों को चोटें आई हैं. पथराव के बाद युवक मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद गोठड़ा पुलिस परसरामपुरा अस्पताल पहुंची. जहां पर घायलों का उपचार करवाया गया. गोठड़ा थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि गुजरात नंबरों की गाड़ी के आधार पर युवकों की तलाश शुरू की गई है. जिले के सभी थानों में गाड़ी को लेकर सूचना दी गई है. आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.
ये भी पढ़ें