Rajasthan weather update: साल के अंत में प्रदेश में कड़ाके की ठंड़ी का सितम शुरू हो चुका है. राजधानी  जयपुर समेत पूरे प्रदेश के जिलों में तापमान में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 जयपुर में  हाड़ कंपा देने वाली सर्दी  के कारण तापमान में बारी गिरावट दर्ज की गई है. बदले मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारा और गिरने की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. 


बता दें कि बीती रात राजस्थान में कई जगहों पर पारा चार डिग्री से नीचे  दर्ज किया गया.  मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक राजस्थान में तेज शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा.  विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए अलवर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर में घने कोहरे और शीतलहर की आशंका जताई है.


माउंटआबू का पारा पहुंचा माइनस में


फतेहपुर, बीकानेर, चूरू, माउंटआबू, सीकर, उदयपुर, श्रीगंगानगर में भी सर्दी के तीखे तेवर दिसंबर में देखने को मिल रहे है.  यहां हालात यह है कि पानी के साथ ही खेतों में बर्फ जमीं हुई है जिससे पाला  पड़ने से किसानों को फसले खराब होने का डर सताने लगा है. 


गैरतलब है कि माउंटआबू का पारा माइनस 1 दर्ज किया गया. वहीं जयपुर समेत आसपास की जगहों पर ठंडी हवाओं का दौर जारी है।


यहां जानिए किन जिलों में कितना रहा तापमान 


जिलों के नाम न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
अजमेर 23.0 8.4
भीलवाड़ा  21.4 5.0
अलवर  18.5  4.0
जयपुर  22.0 6.6
सीकर  20.0.  0.5
कोटा 20.0 11.0
चित्तौडगढ़़ 23.2 7.8
बाड़मेर  24.5 10.1
जैसलमेर 23.6 7.3
जोधपुर 23.8. 9.4
बीकानेर 21.6. 3.4
चूरू 29.0. 2.5
श्रीगंगानगर 10.3 5.6
धौलपुर  19.9. 5.9
नागौर 22.2 1.7
टोंक  23.3  8.5
डूंगरपुर  23.7.  11.0
करौली  21.5.  0.7

खबरें और भी हैं...


क्या पेपर लीक करने वाला सुरेश ढाका का हनुमान बेनीवाल से भी है रिश्ता, आप का आरोप