पिलानी में 101 जरूरतमंदों परिवारों को बांटी गई राशन सामग्री, जेपी चंदेलिया रहे मौजूद
कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक जेपी चंदेलिया ने कहा कि अरविंद महमिया के संयोजन में जो समाज के लिए कार्य किए जा रहे हैं, वे निसंदेह प्रशंसनीय है. समाज के हर वर्ग को जरूरतमंदों की मदद करनी और करवानी चाहिए.
Pilani: झुंझुनूं के चिड़ावा में नर सेवा नारायण सेवा संस्थान की ओर से 11वां राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद महमिया के संयोजन में प्रवासी लोगों की आर्थिक मदद से हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया थे.
जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में चिड़ावा पंचायत समिति प्रधान इंदिरा डूडी, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अमरसिंह भालोठिया, प्रवासी जीवण अग्रवाल झारखंड तथा बजरंग सर्राफ सिल्लीगुड़ी मौजूद थे. इस मौके पर जरूरतमंद परिवारों को 101 राशन सामग्री के पैकेट बांटे गए.
यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान
कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक जेपी चंदेलिया ने कहा कि अरविंद महमिया के संयोजन में जो समाज के लिए कार्य किए जा रहे हैं, वे निसंदेह प्रशंसनीय है. समाज के हर वर्ग को जरूरतमंदों की मदद करनी और करवानी चाहिए. इस मौके पर हरेंद्र धनखड़, राधेश्याम सुखाड़िया, गोपाल महमिया, रामावतार स्वामी, मनोज हलवाई, डॉ. एलके शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.
Reporter- Sandeep Kedia
झुंझुनूं की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- शुभ फलदायी साबित हो सकता है मंगल दोष, इन उपायों से शांत होंगे सारे अनिष्ट
यह भी पढे़ं- काले कुत्ते को पालने से शांत होते हैं ये तीन ग्रह, खत्म हो जाते हैं कई तरह के दोष
यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख
यह भी पढे़ं- इस एक चीज की मालिश से आपको आएगी गहरी नींद, खत्म होगा शारीरिक-मानसिक तनाव
यह भी पढे़ं- TV की संस्कारी बहू हिना खान ने दिए ऐसे बोल्ड पोज, धड़क उठे फैंस के दिल