Pilani: झुंझुनूं के चिड़ावा शहर में सूरजगढ़-सिंघाना बस स्टैंड तिराहे से वाया कबूतरखाना, पंचायत समिति मार्केट होते हुए नया बस स्टैंड पुलिस चौकी तक और झुंझुनूं रोड चुंगी नाका चौराहे से ईएसएम कैंटीन तक की रोड का नवीनीकरण होगा. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 से जुड़े इस मार्ग पर करीब 21 सौ मीटर लंबी नई सड़क के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने आठ करोड़ 36 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं. सांसद नरेंद्र खीचड़ एवं पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने जलदाय विभाग के सामने सड़क नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांसद खीचड़ ने बताया पिलानी क्षेत्र के सभी गांवों को केंद्र के जल जीवन मिशन और नगरपालिकाओं को अमृत योजना से जोड़ा जा चुका है. उन्होंने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी की लोक कल्याणकारी सोच का आभार जताया. विधायक चंदेलिया ने नया बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक क्षतिग्रस्त सड़क नवीनीकरण के लिए राज्य सरकार से एक करोड़ 66 लाख रुपए का बजट स्वीकृत करवाने और विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में बनने वाली नई सड़कों की भी जानकारी दी.


पीडब्ल्यूडी एक्सईएन रोहिताश्व कुमार ने शहर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण संबंधी जानकारी दी. वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा, भाजपा नेता मनोज आलड़िया पिलानी, नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार राव, मनोज आलड़िया, भाजपा नेत्री सरोज श्योराण एवं सरकारी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष भवानीसिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि थे. संचालन पूर्व पार्षद रविकांत शर्मा ने किया. कार्यक्रम में समाजसेवी सुरेंद्र सैनी, ठेकेदार विजेंद्र कुमार, पार्षद राजेन्द्र कोच, मदनलाल डारा, गंगाधर सैनी, पूर्व पार्षद मुकेश जलिन्द्रा, भाजपा नगरध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, सुरेश कुमार, पूर्व सरपंच मोहनलाल शर्मा, सुभाष भांबू, पंस सदस्य ख्यालीराम सैनी, रमाकांत, विकास कस्वा, शीशराम महला, राजेश राव, कैप्टन शंकरलाल सहित क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद रहे.

Reporter-Sandeep Kedia


 


यह भी पढ़ेंः 


Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..



Aye Zindagi Tax Free: राजस्थान में टैक्स फ्री हुई सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'ऐ जिंदगी', फिल्म देख दर्शकों ने कहा- वाह..