झुंझनूं: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर का समापन झुंझुनूं के खेतड़ीनगर में हुआ. समापन समारोह के मुख्य अतिथि केसीसी प्रमुख श्रीकुमार रहे. अध्यक्षता मंजीता ने की. विशिष्ट अतिथियों में अशोक सिंह शेखावत, प्रिंसीपल ब्रह्मानंद दोचानिया, विपिन शर्मा, लालूप्रसाद, सरदारसिंह रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती की फोटो के आगे दीपक व अगरबत्ती जलाकर किया. मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा स्काउट गाइड द्वारा सीमित संसाधनों से अनुशासन में रहना सिखाया जाता है. साथ ही शिविर के दौरान रचनात्मक कार्य भी सिखाए जाते हैं तथा जो स्काउट गाइड का प्रशिक्षण ले लेता है. वह अच्छा नागरिक बन जाता है.


कार्यक्रम संयोजक स्काउट गाइड टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया 17 मई से 25 जून तक जवाहर मेमोरियल स्कूल में सिलाई, कढाई, कंप्यूटर, मेहंदी, नृत्य, घरेलू, बिजली, ब्यूटी पार्लर, एक्यूपंक्चर एवं योगा का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्राप्त सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं. स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए तथा केसीसी प्रमुख श्री कुमार व साथ आए केसीसी अधिकारी विपिन शर्मा को स्काउट गाइड संघ में शामिल करते हुए स्काउट का बैज व मोमेंटो भेंट किया. कार्यक्रम का संचालन सरला प्रजापत ने किया. कार्यक्रम में स्काउट गाइड टीम में संजय सैनी, सुंदरपाल, रतनलाल सैनी व शंभू सिंह मौजूद रहे.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Reporter- sandip kedia