बर्खास्त पुलिसकर्मी ने की दादा की हत्या, बहन को उतारना चाहता था मौत के घाट
झुंझुनूं के सिंघाना थाना इलाके के सांवलोद गांव में एक दादा की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच घंटे बाद ही सफलता प्राप्त करते हुए आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है. देर रात सिंघाना थाने में प्रेस वार्ता कर एएसपी डॉ. तेजपालसिंह ने गिरफ्तारी की जानकारी दी.
Jhunjhunu: झुंझुनूं के सिंघाना थाना इलाके के सांवलोद गांव में एक दादा की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच घंटे बाद ही सफलता प्राप्त करते हुए आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है. देर रात सिंघाना थाने में प्रेस वार्ता कर एएसपी डॉ. तेजपालसिंह ने गिरफ्तारी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सांवलोद गांव में शराब के नशे में झगड़ा कर रहे दो चचेरे भाइयों ने बुधवार रात दादा की डंडों व चाकू से हमलाकर हत्या कर दी.
वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने इनमें से एक आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरा आरोपी पोता अभी भी फरार है. फरार आरोपी अमितकुमार पुलिस का बर्खास्त सिपाही है. एएसपी डॉ. तेजपालसिंह ने बताया कि दूसरे आरोपी की तलाश में टीमें लगी हुई है. जिसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. प्रथम दृष्टया मामला घरेलु क्लेश का सामना आ रहा है. फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बुहाना डीएसपी मुकेशकुमार, थानाधिकारी भजनाराम, एएसआई सूबेसिंह यादव व एएसआई धूड़सिंह के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं. जो आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. इधर, एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया है.
बहन की जान लेने पर उतारू हो गए थे, छुपकर बची
दोनों आरोपी शराब के नशे में इतने उग्र हो गए कि बहन मनीषा की जान लेने पर उतारू हो गए. लेकिन उसने कमरे में छुपकर जान बचाई. इसी तरह अमित के पिता सुभाष उर्फ संजय ने पड़ौस के घर में छुपकर जान बचाई.
शादी के तीन महीने बाद ही पत्नी को छोड़ा, पुलिस सेवा से बर्खाख्त
आरोपी अमित कुमार झालावाड़ पुलिस में कार्यरत था. उसे ड्यूटी के प्रति लापरवाही करने पर चार महीने पहले ही बर्खास्त किया गया था. दूसरा आरोपी मनीष कुमार ट्रांसपोर्ट में काम करता था. कंपनी में गबन करने पर उसको नौकरी से निकाल दिया गया था. वह भी वर्तमान में गांव में ही रहता है और शराब का आदी है. अमित की शादी 2017 में हरियाणा निवासी एक युवती से हुई थी. शादी के तीन महीने बाद ही पत्नी से अनबन हो गई और उसे घर से निकाल दिया. अमित की मां पदमपुरा के सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं. अमित व उसकी मां 2010 से पति संजय उर्फ सुभाष से अलग रह रहे हैं. अमित पहले अपनी मां के साथ खेतड़ीनगर में रहता था. मनीषा की 28 नवंबर को शादी होने वाली है.
ये था मामला
सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि सांवलोद गांव से सूचना मिली थी कि गांव के होशियार सिंह (86) पुत्र उदमीराम की उसके दो पोतों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने होशियार सिंह को सिंघाना के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वृद्ध के कान, गाल, चेहरे व सिर पर चाकू व डंडों से मारपीट के निशान थे. आरोपी अमित कुमार उर्फ बंटिया पुत्र सुभाष उर्फ संजय व उसका चचेरा भाई मनीष कुमार पुत्र विजेंद्र गुरुवार को शराब के नशे में आपस में झगड़ रहे थे.
इसी दौरान मनीष की बहन मनीषा बीच-बचाव में आई तो उसके साथ झगड़ा करने लगे. इस बीच आरोपी अमित के पिता व अन्य परिजन भी आ गए. आरोपी अमित व उसके चचेरे भाई ने अमित के पिता संजय उर्फ सुभाष के साथ भी मारपीट की. घर में झगड़ा होते देख दादा होशियार सिंह बीच-बचाव करने आए तो आरोपियों ने उसके सिर में डंडे व चाकू से वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने घटना में घायल मनीषा, विजेंद्र व संजय उर्फ सुभाष को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उनका उपचार चल रहा है. इस संबंध में होशियार सिंह के बेटे संजय उर्फ सुभाष ने अपने बेटे अमित व भतीजे मनीष के खिलाफ डंडों से पीट कर हत्या कर देने का मामला दर्ज करवाया था.
Reporter- Sandeep Kedia
यह भी पढ़ें..
संकट में सरकार बचाने में IPS उमेश मिश्रा की थी भूमिका, अब गहलोत ने DGP बना कर दिया इनाम